ग्राम बरखेरा बेस में बोरवेल के गड्ढे में गिरे बच्चे का रेस्क्यू पूरा जांच के दौरान डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित किया / कुंडेश्वर टाइम्स समाचार संपादक मोहन पटेल की खास रिपोर्ट

0
1568

 

 

दमोह  पटेरा तहसील के ग्राम बरखेरा बेस में बोरवेल के गड्ढे में गिरे बच्चे का रेस्क्यू शाम 6:33 बजे पूरा कर लिया गया। मौके पर विधायक पीएल तंतवाय, कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य, पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार, एसडीएम अभिषेक सिंह, तहसीलदार विकास अग्रवाल मौजूद रहे।
एसडीआरईएफ की टीम साकुशलता से मासूम प्रिंस को निकालने में सफल रही, जैसे ही टीम ने प्रिंस को निकाला उसे सीबीएमओ पटेरा और मेडिकल टीम एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे यहां उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। अस्पताल में परीक्षण उपरांत डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया है, बीएमओ डॉ अशोक बरौनिया ने इस आशय की जानकारी दी

ज्ञातव्य है जिले की तहसील पटेरा के ग्राम बरखेरा बैस के एक खेत मे बने बोरवेल में करीब 3 वर्ष का एक बच्चा प्रिंस आठ्या पिता धर्मेंद्र आठ्या के दोपहर में करीब 1 बजे गिरने की खबर मिलने पर जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य की टीम ने सयुक्त कार्यवाही करते हुए निकालने की कार्यवाही की। बच्चा करीब 10 से 15 फीट में फंसा था, जिसे जेसीबी व पोकलेन रेस्क्यू टीम की मदद से निकलकर स्वास्थ्य टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई थी। रेस्क्यू करीब 5 घंटे चला जिसमें पुलिस, स्वास्थ्य एवं रेस्क्यू टीम ने अथक परिश्रम कर बच्चे को बोरवेल से बाहर निकाला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here