राजगढ़ (ब्यूरो) जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने हेतु जिला पुलिस कप्तान प्रदीप शर्मा के निर्देशन में जिले में अभियान चलाया जा रहा है, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,एसडीओपी राजगढ, थाना प्रभारी राजगढ के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।
मुखबिर की सूचना पर धर्मवीर पलैया, दिनेश किरार, आर. दिनेश गुर्जर, आर. खेमेन्द्र, लाखन, मनोज गुर्जर, ने मोहनपुरा डेम जोड व्यावरा रोड पर प्रतिक्षालय से एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा नाम पता पूछा तो उस व्यक्ति ने अपना नाम दीपक पिता रमेशचन्द्र शर्मा उम्र 24 साल निवासी ग्राम पाडल्याबना थाना नरसिंहगढ का होना बताया जिसके कब्जे से हरा कलीदार, बीजदार, नमीयुक्त गांजा 4.012 किलोग्राम कीमती 2,00,000 रूपये जप्त किया गया बाद आरोपी दीपक पिता रमेशचन्द्र शर्मा उम्र 24 साल निवासी ग्राम पाडल्याबना थाना नरसिंहगढ का कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत दण्डनीय पाया जाने से गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 339/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। जिला पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाही के चलते निश्चित रूप से आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में भय व्याप्त है