चार मकान आग की चपेट में आने से घर गृहस्थी का सामान जलकर हुआ राख,तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार ने किया निरीक्षण सरपंच बबिता रामबाबू गौतम ने पहुंचाई मदद, कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट

0
169

अजयगढ़ (कुंडेश्वर टाइम्स) अजयगढ़ जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत कीरतपुर के ग्राम कल्याणपुर निवासी गणेश लोध सहित परिवार के चार मकानों में अचानक आग लगने से कच्चे मकानों सहित गृहस्थी का सामान जल कर राख हो गया है।

 

घटना के संबंध में गणेश लोध ने बताया कि वह घर में ताला लगाकर परिवार सहित फसल काटने खेत की ओर चले गए थे तभी शाम लगभग 4 बजे घर में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई जिससे वह परिवार सहित घर की ओर पहुंचे जहां गांव के काफी लोग इकट्ठा हो चुके थे, आग की लपटे आस-पास के घरों को भी चपेट में ले सकती थी लेकिन गांव के कुछ लोग साहस व सूझबूझ का परिचय देते हुए आसपास के बोर चालू करवा कर आग बुझाने में जुट गए, लेकिन जब तक आग बुझाने में कामयाबी मिली घर सहित घर में रखा अनाज, कपड़े, बर्तन, जेवरात, नगदी एवं गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। इस घटना से कृषक परिवार सदमे में है। ग्राम पंचायत सरपंच बबीता रामबाबू गौतम, तहसीलदार सुरेन्द्र अहिरवार सहित गणमान्य नागरिकों ने शासन प्रशासन से मदद दिलवाने एवं स्वयं अपनी ओर से भी सहयोग करने का आश्वासन दिया है। एवं सरपंच के द्वारा तात्कालिक रुप से चारों परिवारो को जरुरी समग्री नगदी एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई है। जिससे सरपंच बबिता रामबाबू गौतम की सराहना हो रही है। गौरतलब है की गौतम परिवार हमेशा सब की मदद के हमेशा आगे रहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here