रीवा(kundeshwartimes)- भारतीय किसान यूनियन मध्यप्रदेश प्रदेश के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय किसान समन्वय समिति के सदस्य किसान सुब्रत ने जिला प्रशासन से विनम्र आग्रह किया है कि चोरहटा से रतहरा माडल सड़क के निर्माण कार्यों को पूरा कराया जाय । सड़क में डिवाइडर लगाने का कार्य जारी ,सड़क में इस पार से उस पार जाने के लिए कहीं किलोमीटर की दूरी तय करें तो कहीं पास पास इस पार से उस पार जाने के रास्ते ।इस पार से उस पार जाने के रास्ते जहां बस्तियां, स्कूल, पेट्रोल पम्प , अस्पताल पूर्व के रास्ते रहे जिन्हें बन्द कर दिए गया। है उनकी आवश्यकता को निरीक्षण करा जिससे दुर्घटना की संभावना ना रहे रास्ते दिए जाय कहीं किलोमीटरों तक इस पार से उस पार को जाने के रास्ते नहीं किलोमीटर की दूरी तय करें या गलत साइड में जाये दूसरा कोई विकल्प नहीं है ।
किसान सुब्रत ने मांग कि है माडल सड़क शहर के अन्दर की सड़क है एक्सप्रेस हाइवे नहीं ! सीमित गति सीमा के बोर्ड लगाए जाय , डिवाइडरों से जहां से इस पार से उस पार के रास्ते दिए जाय संकेत रेडियम बोर्ड लगाए जाएं चोरहटा से रतहरा तक जहां अतिआवश्यक है निरीक्षण करा वहां डिवाइडर खोले जाय जहां सचमुच में जरूरी है रोड के इस पार से उस जाने में किलोमीटरों की दूरी ना तय करनी पड़े चिकित्सालय,स्कूल ,बस्ती पेट्रोल पंप सुनिश्चित किया जाय ।
आवश्यकता जहां हो वहां से रास्ते अनिवार्य रूप से दिए जाय ।