*छात्रावास में नहीं फहराया गया तिरंगा, अधीक्षक की मनमानी के चलते नहीं मनाया राष्ट्रीय पर्व*कुंडेश्वर टाइम्स समाचार संपादक मोहन पटेल की खास रिपोर्ट

0
617

दमोह – हटा/- जनजातीय विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जाति महाविद्यालयीन बालक छात्रावास हटा में 73 वे गणतंत्र दिवस पर छात्रावास के अधीक्षक की मनमानी के चलते राष्ट्रीय झंडा नहीं फहराया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुसूचित जाति महाविद्यालयीन बालक छात्रावास हटा के अधीक्षक सरजू अहिरवार की मनमानी के कारण , परिसर मे बने एक ओर छात्रावास में इस छात्रावास के रहने वाले छात्रों को मजबूरन वहां सम्मिलित होना पड़ा । जानकारी के लिए बता दें कि बीटीआई ग्राउंड के समीप एक परिसर में दो छात्रावास संचालित किए जाते हैं जिनके अधीक्षक भी अलग-अलग हैं साथ में अलग-अलग उनका प्रभार है किंतु , सरजू अहिरवार अधीक्षक द्वारा बिना प्रशासनिक डर के झंडा अपने मुख्यालय पर नहीं फहराया । साथ ही जब इस संबंध में अधीक्षक से बात की गई तो उनका कहना था कि हमें चार्ज लेते समय कोई सामग्री उपलब्ध नहीं कराई गई है ना ही कोई आदेश दिया है । वही इस संबंध में रेखा पंचाल जिला संयोजक द्वारा वस्तु स्थिति जानने के बाद कुछ कहने की बात रखी है । देखने की बात है कि एक और जहां तिरंगे के पीछे कई जवान शहीद हो जाते हैं वही कुछ मनमाने अधिकारी संविधान को अपने से ऊपर समझते हैं देखते हैं इस मामले में अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here