हर्रई(kundeshwartimes) छिंदवाड़ा नरसिंहपुर मार्ग नेशनल हाईवे पर हर्रई बाईपास तिराहे में बने डिवाइडर से आए दिन हादसे हो रहे हैं। तिराहे में बना डिवाइडर तकनीकी खामियों से भरपूर है। विपरीत दिशा से आ रहे वाहनों के प्रकाश प्रतिबिंब से वाहन चालकों को संभवत: डिवाइडर स्पष्ट दिखाई नहीं देते, या फिर अन्य तकनीकी समस्या के कारण इस चिन्हित स्थान पर लगातार नियमित अंतराल में हादसे होते रहते हैं। शनिवार सुबह एक ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलट गया जिसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हो पाई। इस तिराहे पर हो रही घटनाओं पर राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क प्राधिकरण विभाग को त्वरित संज्ञान लेकर डिवाइडर सुधार कार्य करना चाहिए जिससे लगातार हो रहीं दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके। तत्काल कार्यवाही न होने पर मीडिया संगठन हर्रई विभाग के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेगा।
Home दुर्घटना--ब्रेंकिग न्यूज छिंदवाड़ा नरसिंहपुर मार्ग हर्रई बाईपास तिराहे में डिवाइडर से हो रहे हादसे,...