हम जो भी योगदान क्षेत्र के लिए दे सकते हैं, योगदान दे-कलेक्टर श्री राठी
दमोह। सम्पूर्ण प्रदेश के साथ दमोह जिले में भी जन नायक बिरसा मुण्डा की जयंती मनाई गई। कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित हुए कार्यक्रम में जननायक बिरसा मुण्डा के चित्र पर पुष्प अर्पित किये गए। साथ ही सभी ने जन नायक बिरसा मुण्डा द्वारा आजादी के लिए किए गए साहसिक संघर्ष को याद किया और उनके आदर्शों पर चलने का आव्हान किया।
इस अवसर पर कलेक्टर तरूण राठी ने सर्वप्रथम दीवावली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा जननायक बिरसा मुंडा समाज को एक अमिट प्रभाव छोड़ा है, वह समाज सुधारक ओर सच्चे देश भक्त थे। श्री राठी ने कहा हम जन नायक की जयंती मना रहे हैं, संकल्प लेने का भी दिन है, हम जो भी योगदान क्षेत्र के लिए दे सकते हैं, योगदान दे, समाज लगातार आगे बढेगा। कलेक्टर ने कहा प्रण ले, अच्छे से काम करे इससे तीव्रगति से विकास होगा।
कलेक्टर श्री तरुण राठी ने आदिवासी वर्ग के लिए संचालित योजनाओं पर चर्चा करते हुए वनमित्र योजना पर भी प्रकाश डाला साथ ही कहा इस योजना में कही कुछ गलत हो रहा है तो संज्ञान में लायें, वनमित्र योजना में हुई गड़बड़ी ओर कार्यवाही पर अपनी बात रखी। श्री राठी ने सभी से विकास में योगदान देने की बात कही।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत डॉ गिरीश मिश्रा ने कहा जननायक बिरसा मुंडा ने एक अमिट छाप छोड़ी है, आपने समाज सुधारक की भूमिका निभाई है साथ ही जादूटोना, अंधविश्वास पर कुठार घात किया। उन्होंने कहा एक ईस्ट के रूप में पूजित बिरसा मुंडा पूरे मुंडा समाज के साथ-साथ देश के आदिवासी समाज की अस्मिता बन गये। बिरसा ने पूरे जंगलों की प्राणवायु को संघर्ष की ऊर्जा से भर सबके जीवन का आधार बना दिया। बिरसा बचप्पन से ही बड़े प्रतिभाशाली थे। सीइओ जिला पंचायत डॉ मिश्रा ने बिरसा मुंडा के उल्लेखनीय कार्यो को विस्तार से रखा।
इसी अवसर पर हरि राम जी ठाकुर, वीरेंद्र ठाकुर, नरेन्द्र सिंह ठाकुर, विजय सिंह ने जननायक द्वारा दिये गए योगदान पर अपनी बातें विस्तार से रखी। इसी अवसर पर टीव्ही कलाकर नवन सोनी ने ए मेरे प्यारे वतन देश भक्ति का गीत मनमोहक ओर आकर्षक ठंग से प्रस्तुत किया। साथ ही एक अन्य छात्र रूप नारायण ने जननायक के महान कार्यो का विस्तार से उल्लेख किया। कार्यक्रम का प्राम्भ जननायक के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का संचालन पंडित विपिन चैबे ने ओर आभार प्रदर्शन आदिम जाति कल्याण संयोजक रेखा पांचाल ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में सम्मानीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही विभिन्न छात्रावासों के अधीक्षक और अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।