जनपद हटा के ग्राम पंचायत मडियादो वर्धा पहुंचे दमोह कलेक्टर पंचायत भवन में लगाए गए आधार कार्ड शिविर का किया औचक निरीक्षण… ,हटा से कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो राहुल व्यास की रिपोर्ट

0
1075

हटा दमोह जिले की जनपद पंचायत हटा के ग्राम पंचायत मडियादो एवं वर्धा का दमोह कलेक्टर तरुण राठी ने भ्रमण किया व पंचायतों में लगाए जा रहे आधार कार्ड शिविरों का औचक निरीक्षण किया पंचायतों में ग्रामीण से शासन के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली साथ ही ग्रामीण को सरकारी कामकाज में आ रही कठिनाइयों की जानकारी भी ली तत्काल ही ग्रामीणों की शिकायत के निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को आदेश दिए इस मौके पर तहसीलदार अनिल श्रीवास्तव आर एस डी ओ आर के विश्वकर्मा सब इंजीनियर भागीरथ तंतु अमर यादव सचिव सहायक सचिव रामकिशन अहिरवार तथा ग्राम पंचायत बड़ौदा से सरपंच राजाराम दायित्व सचिव लाल सिंह लोधी पटवारी कल्याण से आदि अनेक लोगों की उपस्थिति रही ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here