रीवा 11 मई 2020. मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना के अन्तर्गत गृह, राजस्व, नगरीय प्रशासन विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागों के उन कर्मियों को पात्र माना गया है जो कोविड-19 महामारी में सेवा के लिए राज्य सरकार के सक्षम प्राधिकारी द्वारा अधिकृत किये गये हैं।
कोरोना महामारी संकट में जनसंपर्क विभाग के अधिकारी और कर्मचारी कोविड-19 महामारी के प्रति जागरूकता और बचाव के उपायो तथा जनहित में की गयी शासन की व्यवस्थाओं की जानकारी विभिन्न प्रचार माध्यमों से कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के दौरान चिकित्सा सेवा जैसी अत्यावश्यक सेवा की जानकारी मीडिया तक पहुंचाना आवश्यक है। यही नहीं लॉकडाउन के दौरान नागरिकों से घर रहने की अपेक्षा की गयी है और आपत्तिकाल में जनसाधारण की घर में उपस्थिति को सुविधाजनक बनाने के लिए जागरूकता आवश्यक है। जनसंपर्क विभाग के तत्कालीन सचिव पी. नरहरि ने समस्त कलेक्टरों को अद्र्धशासकीय पत्र भेजकर जनसंपर्क विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों की भूमिका को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना में पात्र कर्मी घोषित करने के लिए कहा है।
जनसंपर्क विभाग के अधिकारी, कर्मचारी भी योद्धा कल्याण योजना में शामिल,जनसंपर्क तात्कालिक सचिव पी.नरहरि ने जारी किया पत्र
रीवा सम्भागीय ब्यूरो अनिल पटेल की रिपोर्ट