दमोह / जबेरा – आज जिले भर में प्रेरणा स्रोत बन चुके जबेरा क्षेत्र के भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की रश्मि सिंह / सुजान सिंह ने अपने साहस और कार्यकुशलता की दम पर पत्थर में से पानी निकालने की कहावत को सच कर दिखाया है। जबेरा विधानसभा क्षेत्र में एकाएक उभर कर आए नये चेहरे के बारे में सब कुछ जानने के लिए सभी इच्छुक हैं। जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण और शीर्ष पद पर रश्मि सिंह/ सुजान सिंह ने अपनी कार्यकुशलता का परचम लहराया है।इसकी शुरुआत उन्होंने भगवती मानव कल्याण संगठन के जिला अध्यक्ष पद से शुरू की है जिन्होंने कई गरीब व्यक्तियों और नशा एवं मांसाहार करने वालों को इन्होंने अच्छी राह दिखाई और अपने क्षेत्र में सुजान सिंह अध्यक्ष जी ने अपनी मेहनत से छवि बनाई तो आज उनकी मेहनत और मां गुरुवर के आशीर्वाद से आज वह जनपद पंचायत जबेरा उपाध्यक्ष सीट पर बैठ गए हैं और जनपद उपाध्यक्ष रश्मि सिंह / सुजान सिंह को पत्रकार विकास परिषद के प्रदेश सह.सचिव एवं दैनिक विंध्य सत्ता व कुंडेश्वर टाइम्स के दमोह जिला ब्यूरो मोहन पटेल ने फल फूल भेंट करते हुए बहुत-बहुत बधाई एवं डेर सारी शुभकामनाएं दी और समाजसेवा को अपना लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ते जाये और भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ कर फेंक दें ओर कई विषय पर चर्चा की एवं भगवती मानव कल्याण संगठन अध्यक्ष सुजान सिंह एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से जनपद उपाध्यक्ष रश्मि सिंह / सुजान सिंह ने बताया कि हमारे संगठन का एवं हमारी पार्टी का एक ही लक्ष्य है कि जनपद क्षेत्र को नशा मुक्त एवं मांसाहार मुक्त बनाये एवं जनपद क्षेत्र को भय भूख भ्रष्टाचार से मुक्त करने का हमारा लक्ष्य है और हर एक पात्र व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा , जिसके घर का रास्ता कच्चा होगा अब उसके घर का रास्ता भी पक्का होगा , प्रधानमंत्री आवास योजना , पेंशन , राशन खाद्य ऐसी कई शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा दमोह जिले के इतिहास में पहली बार एक नया चेहरा लेकर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से जनपद उपाध्यक्ष
महत्वपूर्ण पद पर परचम लहराने का उदाहरण पेश किया हैं