जवा तहसील के दो तथा नईगढ़ी के एक ग्राम पंचायत में बनाये कंटेनमेंट क्षेत्र,कुंण्डेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनिल पटेल की रिपोर्ट

0
746

रीवा 12 अगस्त 2020. कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट इलैयाराजा टी ने जवा तहसील के दो ग्राम पंचायतों तथा नईगढ़ी तहसील के एक ग्राम पंचायत मेंें कोरोना संक्रमित रोगी पाये जाने पर इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट क्षेत्र बनाने के आदेश दिये हैं। जारी अलग-अलग आदेशों के अनुसार जवा तहसील के ग्राम गड़ेहरा में वार्ड क्रमांक 9 अन्तर्गत श्यामलाल चर्मकार के घर से कमलेश चर्मकार के घर तक तथा ग्राम गढ़वा के वार्ड क्रमांक 8 अन्तर्गत राजबली मांझी के घर से रामकृपाल मांझी के घर तक तथा तहसील नईगढ़ी के ग्राम पंचायत मुड़िला में चित्रसेन पिता गनपति साकेत के घर से होते हुए खैरिहान वार्ड क्रमांक 13 कोे कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। कंटेनमेंट एरिया में आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

जारी आदेश के अनुसार घोषित किये गये कंटेनमेंट एरिया में निवास करने वाले सभी निवासियों को होम क्वारेंटाइन में रहना होगा। इन क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग तथा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने के लिए अधिकृत व्यक्तियों के अतिरिक्त सभी का प्रवेश वर्जित होगा। कंटेनमेंट एरिया में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा अन्य स्थानीय कर्मचारियों के दल तैनात किये गये हैं। इनके द्वारा कंटेनमेंट क्षेत्रों के प्रत्येक घर में जाकर निर्धारित प्रपत्र में व्यक्तियों की जानकारी तैयार की जायेगी।
जारी आदेश के अनुसार इन कंटेनमेंट क्षेत्रों में जवा तहसील के लिए एसडीएम त्योंथर संजीव कुमार पाण्डेय तथा नईगढ़ी तहसील के लिए एसडीएम मऊगंज श्रीमती माला त्रिपाठी को इंसिडेंट कमाण्डर बनाया गया है। उन्हें सहयोग देने के लिए राजस्व, पुलिस, जनपद पंचायत, स्वास्थ्य विभाग तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारी तैनात किये गये हैं। कलेक्टर ने कंटेनमेंट क्षेत्रों में निर्देशों तथा प्रतिबंधों का कठोरता से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। । ।।             

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here