सिंगरौली(कुंडेश्वर टाइम्स) सिंगरौली/देवसर जियावन थाना पुलिस अवैध गतिविधियों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में पुलिस ने मजौना क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही करते हुए एक जेसीबी मशीन एवं एक ट्रैक्टर को जप्त किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मजौना इलाके में अवैध उत्खनन/निर्माण गतिविधियों की सूचना पर जियावन पुलिस ने मौके पर दबिश दी। जांच के दौरान नियमों का उल्लंघन पाया गया, जिसके बाद मौके से जेसीबी और ट्रैक्टर को जप्त कर थाना परिसर में खड़ा कराया गया। पुलिस द्वारा संबंधित दस्तावेजों की जांच की जा रही है, वहीं मामले में वैधानिक कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।
थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी। आगे भी इस प्रकार की कार्यवाहियां जारी रहेंगी। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों में हड़कंप मचा हुआ है, जबकि आमजन ने पुलिस की सख्ती का स्वागत किया है।

















