जिला क्रीड़ा भारती अध्यक्ष द्वारा गांव-गांव वितरित की जा रही खाद्यान्न सामग्री,गोविंदगढ़ से ब्यूरो प्रकाश यादव की रिपोर्ट

0
648

गोविंदगढ़ ब्यूरो-जिला क्रीडा भारतीय अध्यक्ष फुटबॉल के कोच मोहनलाल शुक्ला द्वारा लगातार कोरोना वायरस महामारी की इस आपातकाल की घड़ी में गांव गांव राशन व सब्जियां बांटी जा रही हैंl
श्री शुक्ला के नेतृत्व में मुकुल यादव व उनकी टीम द्वारा मार्गदर्शन तथा नेतृत्व में मुफ्त में भारी मात्रा में सोशल डिस्टनसिंग बरकरार रखते हुए सब्जियां बांटी गई तथा सर्वे भी किया गया जिसमें चिंहित घरो में राशन पहुचाने का काम किया जाएगा। गौरतलब है कि मोहन लाल शुक्ल खेल के साथ-साथ गरीबों के लिए मसीहा भी माने जाते हैं और गरीब तबके के लोगों को हमेशा साथ में लेकर चलते हैं और उनकी छोटी से छोटी समस्या में कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं श्री शुक्ल ने गरीबों के राशन सब्जी व दवाई के लिए लॉक डाउन के शुरुआत से ही पीड़ा उठा कर रखा है और लगातार गरीबों की मदद करते आ रहे हैंl

श्रीसंत सेवा समिति द्वारा गरीबों को खाद्य सामग्री की गई वितरित

श्री संत सेवा समिति लक्ष्मणपुर के संस्थापक तरुण द्विवेदी के द्वारा 50 किलो, चावल 20 किलो, दाल 5 किलो, शक्कर, बच्चों के लिए दलिया, 15 किलो आलू,5 लीटर रिफाइंड तेल ,5 किलो नमक व सब्जी का मसाला श्री संत सेवा समिति के संस्थापक तरुण द्विवेदी बाबा के साथ सह संयोजक मनोज तिवारी, सचिव भावना द्विवेदी,अध्यक्ष अरविंद पांडे द्वारा किया जा रहा है, साथ ही हर गरीब को भोजन उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था श्रीसंत सेवा समिति द्वारा की जा रही हैl

युवा एकता परिषद की लाकडाउन में गरीबों की मदद में मुहिम जारी

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 के चलते पूरे देश में लाकडाउन की स्थिति में गरीब परिवारों तक सरकार व समाजसेवी तथा समाजसेवी संस्थाओं द्वारा राशन व अन्य सामग्री तो पहुंचा दी गई लेकिन जहां एक तरफ सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखना अति आवश्यक है वही बहुत सारे गरीब परिवारों तक सब्जियां नहीं पहुंच पा रही हैं तथा वही गरीबों को इस वक्त काम ना मिलने के कारण पैसे की आमदनी बंद है किसके कारण राशन व अन्य चीजें तो उपलब्ध है पर सब्जियों की किल्लत हो रही है जिसे युवा एकता परिषद “युवा आगाज” ने मद्देनजर रखते हुए शहर से लेकर गांव तक ठेले वा लोडर के माध्यम से घर घर जाकर गरीब परिवारों को मुफ्त में सब्जियां बाटने का काम कर रहा है कल गोविंदगढ़ के ग्रामीण अंचलों में प्रदेश संयोजक कुशाग्र पांडे के निर्देशन में तथा मार्गदर्शक मंडल के नीलेश अग्निहोत्री के मार्गदर्शन तथा संभागीय संयोजक विकाश अग्निहोत्री एवं किसान इकाई के नीरज त्रिपाठी के नेतृत्व में भारी मात्रा में हरी सब्जियां बांटी गई तथा हर रोज संगठन के सक्रिय कार्यकर्ताओ में पंडित आशीष अग्निहोत्री,सत्यम अग्निहोत्री,अमन मिश्रा,अभिषेक अग्निहोत्री एवं सतीश तिवारी द्वारा सर्वे कर अन्य आवश्यकता की सामग्रिया भी परिषद द्वारा पहुंचाई जाएंगी बता दें कि युवा एकता परिषद लगातार समाज सेवा में लगा हुआ है विंध्य में युवा एकता परिषद का कोरोना की इस जंग में बड़ा योगदान देखने को मिलता है।

प्रकाश यादव, ब्यूरो गोविंदगढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here