जिला पंचायत के तानाशाही आदेश के कारण ग्राम पंचायतों के विकास कार्य अवरुद्ध,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो आर.पी.वर्मन की खास रिपोर्ट

0
425

म प्र की इकलौती जिला पंचायत पन्ना ने पंचायत खातों से राशि आहरण पर लगाई रोक

*सलेहा न्यूज:-* पन्ना जिले में जिला पंचायत के तानाशाही पूर्ण आदेश के कारण ग्राम पंचायतों के खातों से राशि आहरण पर रोक लगा दी गई है जिस कारण ग्राम पंचायतों के विकास कार्य अवरुद्ध है।ग्राम पंचायतों के चुनाव शीघ्र होने की संभावना के चलते पंचायतों द्वारा आधे अधूरे पड़े निर्माण कार्यो को पूरा करने के लिए मटेरियल सप्पलायरो से उधार मटेरियल लेकर कार्यो को पूरा करने हेतु प्रयास किये जा रहे थे किन्तु पंचायत खातों से राशि आहरण में रोक के आदेश आने के बाद सरपंच सचिव खासे परेशान है क्योंकि अपनी क्रेडिट में मटेरियल लेकर काम तो करवा दिया लेकिन अब भुगतान कैसे करे?
म प्र में पन्ना जिला पंचायत एक इकलौती जिला पंचायत है जिसने पंचायत खातों की राशि आहरण पर रोक लगाकर अपनी तानाशाही का परिचय दिया है।
सूत्रों के हवाले से हासिल जानकारी के अनुसार जिला पंचायत में बैठे अधिकारी मनमानी पूर्ण तरीके से जिला पंचायत चला रहे जबकि राज्य शासन या चुनाव आयोग द्वारा पंचायत खातों में राशि आहरण पर रोक लगाने संबंधी कोई आदेश पारित नही किया गया।पन्ना जिले की ग्राम पंचायतों को छोड़कर म प्र की अन्य सभी ग्राम पंचायतों में विकास कार्य सुचारू रूप से चल रहे है किन्तु पन्ना जिला पंचायत के मनमानी रवैये के कारण जिले सभी ग्राम पंचायतों के विकास कार्य ठप्प है जबकि सरपंचों का कार्यकाल अभी चल रहा है लेकिन वह अपने स्वीकृत और आधे अधूरे पड़े निर्माण कार्यो को पूर्ण नही कर पा रहे।

पंचायत के खातों की राशि आहरण पर रोक के मायने क्या है ?

जिला पंचायत पन्ना द्वारा राशि आहरण में रोक लगाकर कही अपने चहेतों सरपंचों सचिवो को बचाने के प्रयास तो नही किये जा रहे ताकि भविष्य में सरपंच सचिवो द्वारा किये गए आधे अधूरे निर्माण कार्यो का पटाक्षेप किया जा सके या फिर सरपंचों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद पंचायत सचिवों को खुली छूट देने की कवायद है शायद इसी वजह से पंचायतों का कार्यकाल चंद दिनों का बाकी होने के बावजूद भी चिन्हित सचिवो को बजटधारी पंचायतों में पदस्थ किया जा रहा है।
जिले के प्रशासनिक मुखिया,जिले के राजनैतिक हस्तियों को सरपंचों के अधिकारों के साथ हो रहे कुठाराघात पर कोई ठोस निर्णय पर विचार करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here