जेपी मझौली के ठेकेदार ने कंपनी परिषर में किया कंपनी के ही कर्मचारी के साथ मारपीट,सिंगरौली से कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

मारपीट का मामला कंपनी के सीसीटीवी कैमरे में कैद,मामला पहुंचा बरगवां थाने

0
686

वरगवां पुलिस पर लग रहा आरोपियों को बचाने का आरोप

सिंगरौली(kundeshwartimes)- वरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत जेपी पावर वेंचर्स मझौली कंपनी परिसर के अंदर एक ठेकेदार द्वारा कंपनी के ही कर्मचारी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है बताते हैं कि पिछले दिनों देर रात कंपनी परिसर के अंदर ठेकेदार एवं उसके भाइयों द्वारा मारपीट किया गया घटना वरगवां थाना में दर्ज कराई गई है लेकिन आरोप है की अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है जिससे पीड़ित पक्ष में आक्रोश व्याप्त है फिलहाल घटना के संबंध में बताया जाता है कि
बरगवां थाना क्षेत्र स्थित मझौली जेपी पावर वेंचर्स लिमिटेड कंपनी में कार्यरत शारदा ट्रांसपोर्ट के ऑनर अभिनव कुशवाहा के साथ उसी के ड्राइवर ने किसी कारण वश मारपीट की, इसके बाद अभिनव कुशवाहा ने अपने घर वालों को बुलाकर मझौली निवासी तथा जेपी कंपनी में कार्यरत राम जीत वैश के साथ मारपीट करने लगे,बताते हैं की लोहे की सरिया से मार कर अधमरा कर दिया गया, जिसका मामला बरगवा थाने में दर्ज है,अब मारपीट में घायल युवक रामजीत बैस का आरोप है की पुलिस मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न कर उल्टा पीड़ित के खिलाफ धारा लगाकर मामला ठंडा करना चाहती है,वहीं आरोप यह भी लगाया जा रहा है कि कंपनी प्रबंधक द्वारा अपने ही स्टॉप पर जानलेवा हमला करने वालों को अभय दान दे रही है,क्योंकि मारपीट करने के बाद आरोपी जब भाग रहे थे तो कंपनी उनको अपने गेट के अंदर संरक्षण दी आज तक उनकी गाड़ी दो नंबर गेट के अंदर खड़ी है जिसकी सुरक्षा कम्पनी स्वयं कर रही है वहीं कम्पनी द्वारा केस को दबाने का भी आरोप लग रहा है।


इनका कहना है

मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया गया है जांच जारी है दो-तीन दिन में जांच पूरी होने के बाद जो भी निष्कर्ष निकलेगा उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी आर .पी .सिंह बरगवां थाना प्रभारी
००००००००००

इनका कहना है

ऐसा कोई मामला कंपनी परिसर क्षेत्र में नही हुआ है हमारी जनकारी में ऐसा कोई मामला नहीं है अगर एफ आई आर हुआ है तो इसके बारे में थाने वाले ही बता पाएंगे हमे कोई जानकारी नहीं है

नीरज श्रीवास्तव, जेपी पावर वेंचर्स मझौली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here