जोबट में शांति भंग करने वाले 3 बदमाशों पर रासुका के तहत कार्यवाही कर भेजा गया जेल,कुंडेश्वर टाइम्स के लिए अलीराजपुर से रिजवान खान की रिपोर्ट

0
647

रासुका कानून के तहत वर्ष 2008 के बाद अबतक की सबसे बडी एवं सख्त कार्यवाही

रिजवान खान@आलीराजपुर/जोबट।

आलीराजपुर जिले के पुलिस कप्तान मनोज कुमार सिंह द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि विगत दिवस असामाजिक तत्‍वों के द्वारा आलीराजपुर जिले के कस्‍बा जोबट में अराजकता फैलाई जाकर जिले में शांति भंग करनें की कोशिश की गई थी, जिसे आलीराजपुर पुलिस की त्‍वरित एवं सख्‍त कार्यवाही के परिणामस्‍वरूप विफल कर दिया गया तथा शांति भंग करनें वाले सभी आरोपियों के विरूद्ध सख्‍त कार्यवाही की गई। जोबट घटना के पश्‍चात से संपूर्ण जिले के गुण्‍डों/बदमाशों पर अलीराजपुर पुलिस के द्वारा निगरानी रख सख्‍त कार्यवाही की गई है। गुण्‍डों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही की संपूर्ण निगरानी पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर मनोज कुमार सिंह के द्वारा की जा रही है ताकि किसी भी स्‍तर पर गुण्‍डों को बख्‍शा नही जा सकें।
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गुण्‍डों पर नकेल कसने की लिये आवश्‍यक है, कि इनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जावे। जोबट में हुई घटना को आलीराजपुर पुलिस के द्वारा बहुत ही गंभीरता से लिया है, उक्‍त घटना में शामिल असामाजिक तत्‍वों को पुलिस के द्वारा त्‍वरित कार्यवाही करते हुये अपराध पंजीबद्ध किये गये हैं तथा 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्‍यायालय में प्रस्‍तुत किया गया है। असामाजिक तत्‍व इस प्रकार की घटना करनें के लिये पुनरावृत्ति न कर सकें, जिस हेतु कठौर कार्यवाही की गई है। आलीराजपुर पुलिस के द्वारा जोबट में शांति भंग करनें वाले 03 बदमाशों के विरूद्ध एनएसए/राष्‍ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत प्रकरण तैयार कर जिला दण्‍डाधिकारी अलीराजपुर को भेजा गया। पश्‍चात जिला दण्‍डाधिकारी अलीराजपुर के द्वारा प्रकरण में त्‍वरित कार्यवाही अमल में लाई जाकर 3 बदमाशों पर एनएसए के तहत कार्यवाही करते हुये जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2008 से 2021 तक मात्र 01 प्रकरण में 2020 में एनएसए किया गया था, उसके पश्‍चात से वर्ष 2022 में आलीराजपुर पुलिस के द्वारा राष्‍ट्रीय सुरक्षा कानून/एसएसए के तहत पहली बार 3 बदमाशों को एक साथ एनएसए के तहत जेल भेजा गया है, जो आलीराजपुर पुलिस के द्वारा एनएसए के तहत अबतक की सबसे बडी एवं सख्‍त कार्यवाही की गई है। आलीराजपुर पुलिस का प्रयास है, कि जिलें में अमन शांति बनी रहे, जिस हेतु असामाजिक तत्‍वों पर सख्‍ती से कार्यवाही करना पुलिस की प्राथमिकता में है। असामाजिक तत्‍वों पर पुलिस की नजर लगातार बनी हुई है तथा गुण्‍डा बदमाशों के विरूद्ध लगातार कठौर कार्यवाही जारी रहेगी। आलीराजपुर पुलिस का स्‍पष्‍ट संदेश है, कि किसी भी स्‍तर पर अराजकता फैलानें वाले को बख्‍शा नहीं जावेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here