ग्रामीणों में बढ़ रहा आक्रोश,सीधी जिले के डोल में हुए दर्दनाक हादसे के बाद खौफ में ग्रामवासी
देवसर (kundeshwartimes)- जियावन थाना क्षेत्र के झखरावल गांव में पिछले करीब एक वर्ष से राखड लोड हाइवा तांडव मचा रहे हैं,घनी बस्ती होते हुए रात दिन ये हाईवा फर्राटे मारते रहते हैं दरअसल झखरावल के आगे गौरवा में लंबे अर्से से राखड का डंप किया जा रहा है तथा ये हाईवा झखरावल गांव की घनी बस्ती से गुजरते हैं,इस दौरान कई बार ग्रामीणों ने विरोध किया स्थानीय प्रशासन को भी अवगत कराया,कई बार तो विवाद की स्थिति भी निर्मित हुई लेकिन इन हाइवा के संचालन पर रोक नही लग सका,पिछले दिनों सीधी जिले के डोल में हुए दर्दनाक सड़क हादसे के बाद से ग्रामवासी खौफ में हैं,ग्रामीणों ने कहा कि एक तो ग्रामीण सड़क में क्षमता से अधिक लोड लेकर हइवा का परिचालन होना नियम विरुद्ध है वहीं घनी बस्ती में जिस तरह से ये दैत्याकार हाइवा रात दिन दौड़ते हैं ऐसे में हर समय बड़ी दुर्घटना की संभावना बनी रहती है,ग्रामीणों ने बताया कि इन हाइवा के चलने से एक ओर जहां गांव की सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं वहीं दूसरी ओर पूरे सड़कों पर राखड़ फैला रहता है,बताया गया है जिस जगह राखड़ डंप किया जा रहा है वो झखरावल तथा गौरवा की बस्ती से नजदीक ही है ऐसे में पूरे बस्ती में राखड़ छाया रहता है,ग्रामवासियों ने प्रशासन से अति शीघ्र इन राखड़ लोड हाइवा के संचालन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।