झाबुआ जिले के थादला मे भगोरिया पर्व को लेकर बीजेपी क्रागेश ने गैर निकाली,थांदला से माणकलाल जैन के साथ मनीष वाघेल की रिपोर्ट

0
824

थादला – होली त्योहार के 8 दिन पुर्व हर एक हाट बाजार मे लगने वाले हाट मे झाबुआ अलीराजपुर जनजातीय क्षैत्र मे पडोसी के गुजरात दाहोद मे भी भगोरिया लोकपर्व की धुमधाम रहती है यह इस त्योहार पर आदिवासी संस्कृति के पहनावा खासकर विशेष ड्रेस मे लडकिया सजधज कर आती है ओर युवक भी अपने खास अन्दाज के कपडे झुलसी बंडी व साफा पहनकर आते है आजकल नऐ फैशन के हिसाब से युवक-युवतीया कपडे जिंस पेंट शर्ट ओर चश्मा लगाकर आते ओर लड़किया भी आधुनिक साड़ी चुनरी लहगा पहन कर आती है हाट मे खासकर कुल्फी खाना चुडी पहनना ओर झूले झुलना के अलावा हाथ मे गुदा कर नाम लिखवाना खासकर लडके लड़किया करते हे इसी पर्व पर्व बी जे पी की गेर मे पुर्व विधायक कलसिंह भाबर नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर वरिष्ट नेता दिलीप कटारा जीला उपाध्यक्ष विश्वास सोनी युवा नेता संजय भाभर राजेश वसुनिया भुंडा वसुनिया जनप्रतिनिधि ग्रामीण क्षैत्र के थे क्रागेश की गैर मे जनपद अध्यक्ष गेदाल डामोर नगर परिषद उपाध्यक्ष मनीष बघेल जसवंत भाभर अक्षय भटट जितेन्द्र धामन कादर शैख पार्षद आंनद चोहान जनप्रतिनिधि व क्रायर्कता थे यह गैर पुरानी मंडी से बंसाली चौराहा गांधी चौक सोनी मोहल्ला से आजाद चोक होकर मंठ वाले कुऐ होकर पिपली चौराहे होकर खत्म हुई हाट मे सेवा भारती के भूषण भटट जिला कार्य वाहक व बदसीग कतिजा सकूल जीवाजी मचार कालीया थादला ने ठंडा पानी पिलाया वही नगर परिषद की ओर से मीठा शर्बत अम्बे माता चौराहे पर रखा गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here