” झाबुआ पुलिस द्वारा 05 फरार स्थाई वारंटियों को किया गिरफ्तार ” अपराधियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा। पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता ने बताया कि स्थायी एवं फरारी वारंटियों के धर-पकड़ अभियान के तारतम्य में—। झाबुआ से मनीष वााघेला

0
653

” झाबुआ पुलिस द्वारा 05 फरार स्थाई वारंटियों को किया गिरफ्तार ”
अपराधियों पर पुलिस ने कसा शिकंजा। पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता ने बताया कि स्थायी एवं फरारी वारंटियों के धर-पकड़ अभियान के तारतम्य में—।                                                        झाबुआ से मनीष वााघेला


1- थाना कोतवाली झाबुआ द्वारा दिनांक 04.10.2020 को स्थाई वारंण्टी गब्बा उर्फ आकाश उर्फ सुनिल पिता कैलाश डामोर उम्र 22 वर्ष निवासी पीपलिया (पारा रोड़) को उसके घर से घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता हासिल की। जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। थाना कालीदेवी के अप.क्र.09/2014, धारा 25(बी) आर्म्स एक्ट में पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा आरोपी गब्बा पर 2,000/- रूपये के ईनाम की उद्घोषणा की गई।
वारंटी गब्बा उर्फ आकाश उर्फ सुनिल डामोर का आपराधिक रिकार्ड
क्रं. थाना अपराध क्रमांक धारा
1 कोतवाली 101/2013 394,395,397 भादवि
2 कोतवाली 228/2013 394,395,397 भादवि
3 कालीदेवी 09/2014 25(बी) आर्म्स एक्ट।              आप

2- थाना पेटलावद द्वारा दिनांक 05.10.2020 को थाना पेटलावद के प्रकरण क्रमांक 54/ 2015 धारा 4,6,9 तथा 11(घ) पशु क्रूरता अधिनियम में पिछले 3 वर्षो से फरार आरोपी समी और सन्नी हम्माल पिता हनीफ मुसलमान निवासी हाट की चौकी सुभाष नगर रतलाम, अबरार उर्फ विक्की पिता सलीम कुरैशी निवासी सुभाष नगर रतलाम एवं प्रकरण क्रमांक 461/ 2015 धारा 6(क,ख,ग) तथा 11(घ) पशु क्रूरता अधिनियम में पिछले 3 वर्षो से फरार आरोपी सुलतान पिता इस्तीकार कुरैशी निवासी पुरोहित का बास रतलाम थाना माणक चौक को पकड़ने में सफलता हासिल की। जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा 5,500 रूपये के ईनाम की उद्घोषणा की गई।
3- थाना मेघनगर द्वारा दिनांक 04.10.2020 को विशेष न्यायालय एनडीपीएस एक्ट मंदसौर के विशेष प्रकरण क्रमांक 01 /2018 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में स्थाई वारंटी रमसू पिता खिमचंद भुरिया उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम झाराडावर को मुखबिर की सूचना पर ग्राम पंचकुई फाटे रंभापुर रोड से एक लोहे की तलवार के साथ गिरफ्तार कर आरोपी रमसू के विरुद्ध थाना मेघनगर पर अपराध क्रमांक 291/2020 धारा 25(बी) आयुध अधिनियम का पंजीबद्व किया जाकर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक जिला मंदसौर के द्वारा आदेश क्रमांक/डीसीबी/326/2020, दिनांक 13.8.2020 के पालन में 500/- रूपये के ईनाम की उद्घोषणा की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here