झारा पंचायत के तत्कालीन सचिव हरिहर जायसवाल पर जनपद सदस्य ने लगाया गंभीर आरोप,पहली बारिश में ही बह गया गुणवत्ता विहीन चेक डैम,कई निर्माण कार्यों में हुआ है जमकर भ्रष्टाचार

0
117

सीईओ ने सचिव को झारा के अतिरिक्त प्रभार से किया था मुक्त, अब सरपंच का फिर से जग रहा मोह

सिंगरौली (कुंडेश्वर टाइम्स) जनपद पंचायत देवसर के ग्राम पंचायत झारा में पदस्थ तत्कालीन सचिव हरिहर जायसवाल के खिलाफ जनपद सदस्य दुर्गावती जायसवाल ने गंभीर आरोप लगाते हुए झारा मे पुनः पदस्थापना न करने के लिए सीईओ जनपद पंचायत देवसर को पत्र लिखा है जनपद सदस्य ने तत्कालीन सचिव हरिहर जायसवाल के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया है कि उनके कार्यकाल में होने वाले निर्माण कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है उदाहरण स्वरूप अभी हाल ही में बना चेक डेम पहली बरसात में ही बह गया इसी तरह से अन्य निर्माण कार्य भी अत्यंत गुणवत्ता विहीन किए गए हैं साथ ही सचिव का झारा पंचायत ग्रह ग्राम भी है ऐसे में ग्राम वासियों से दुर्भावना पूर्वक बर्ताव, करने के आप भी लगाए जा रहे हैं , बताते हैं कि इनसे ग्राम पंचायत के अधिकांश लोग नाराज रहते हैं ऐसी स्थिति में फिर से ग्रह ग्राम का अतिरिक्त प्रभार मिलना ग्राम वासियों के लिए ठीक नहीं होगा अब पूर्व में इसी तरह की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जनपद पंचायत देवसर सीईओ ने इन्हें झारा के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया था लेकिन अब फिर से इन दिनों पंचायत के सरपंच का सचिव के प्रति मोह जगना संदेह के घेरे में है इससे स्पष्ट प्रतीत हो रहा है कि कहीं ना कहीं पंचायत में होने वाले भ्रष्टाचार में सरपंच की भी मिली भगत थी इसी वजह से फिर से भ्रष्टाचार करने वाले सचिव को वापस पंचायत में बुलाना चाहते हैं

जनपद सदस्य ने लिखा सीईओ को पत्र

जनपद सदस्य झारा द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी को लिखे गए पत्र में बताया कि हरिहर प्रसाद जायसवाल जिनका वर्तमान पदस्थापना ग्राम पंचायत दुधमनिया है और अतिरिक्त वित्तीय प्रभार झारा का भी सौंपा गया है।जबकि इनका मूल गृह ग्राम झारा है उन्होंने बताया की पूर्व मे हुई शिकायत के बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने इनको अतिरिक्त प्रभार झारा से मुक्त कर रोजगार सहायक को वित्तीय प्रभार दिया गया था अब पंचायत के सरपंच फिर से भ्रष्टाचार करने वाले सचिव को वापस बुलाना चाहते हैं ऐसे में पंचायत में फिर से भ्रष्टाचार होने की संभावना बनेगी

अब सरपंच भी संदेह के घेरे में

जिस तरह से जनपद सदस्य ने सचिव हरिहर जायसवाल के ऊपर झारा पंचायत में होने वाले निर्माण कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है इसके बाद संबंधित सचिव को झारा पंचायत के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया था अब सरपंच पुनः सचिव को झारा पंचायत का अतिरिक्त प्रभार दिलाना चाहते हैं ऐसे में माना जा रहा है कि सचिव द्वारा पंचायत में किए गए भ्रष्टाचार में निश्चित रूप से सरपंच की मिली भगत थी इसी वजह से फिर से भ्रष्टाचार करने वाले सचिव को अपने पंचायत का अतिरिक्त प्रभार दिलाना चाहते हैं जबकि संबंधित सचिव का झारा पंचायत ग्रह ग्राम भी ऐसे में निश्चित रूप से ग्राम वासियों के साथ सचिव द्वारा दुर्भावना पूर्वक वर्ताव करने की संभावना बनेगी फिर भी सरपंच ग्राम वासियों की चिंता न कर सचिव के ऊपर मोह दिखा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here