झूठी एफआईआर दर्ज खारिज करने एवं आरक्षक को सस्पेंड करने को लेकर सागर आई जी को सौंपा ज्ञापन,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो.मोहन पटेल की रिपोर्ट

0
598

दमोह/पटेरा – कुम्हारी (कुंडेश्वर टाइम्स) ड्यूटी के दौरान अत्यधिक मात्रा में शराब पीकर गंदी गंदी गालिया देना, शासकीय पद का दुरूपयोग कर भगवती मानव कल्याण संगठन के सदस्यों के साथ अभद्रता पूर्वक शब्दों का प्रयोग किया गया छीना झपटी करना एवं निर्दोश लोगो के विरूद्ध झूठा मामला पंजीबद्ध दर्ज करायें जानें मामला यह कि आवेदक गण भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ता है विगत वर्षो से संगठन के द्वारा नशा विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनां 09/11/2022 को शाम 6 बजे के लगभग कुम्हारी शराब ठेके की अवैध 5 पेटी शराब मय बुलेरों सहित पकड़ी गई थी जिसकी कायमी थाना कुम्हारी में हुई थी दूसरे दिन दिनांक 10/11/2022 को शाम 7 बजे मेरी दुकान पर शराब माफिया के आदमी अनिल राजपूत, पुष्पेन्द्र राजपूत, अभिषेक राजपूत, राजपाल घोसी रजोर लोधी, सतीश राय सभी एक साथ होकर हाथों में लाठी, तलवार एवं कटटा लेकर आये और बोले अहरा और पुष्पेन्द्र अहिरवार से साले मादर चोद चमरा तुम लोगों के बहुत भाव बड़ गयें है। माँ बहन चोदने की गंदी गंदी गालींया देकर दुकान के अंदर आकर लाठी, तलवार लात घूसों से मारपीट करने लगे और बोले इस मादरचोद चमरा को जान से खतम कर दो यह बहुत शराब पकड़वाने में बहुत आगे आगे होता है।यह कि मारपीट से मुझे एवं पुष्पेन्द्र को चोटे आई थी मेने अपने संगठन के विजय पटेल, दीपक यादव,सीताराम यादव, गोविन्द्र पटेल, शैलेन्द्र राजपूत, सौरभ राजपूत एवं जगदीश यादव को मोबाईल पर फोन करके बुलाया और उन सभी को लेकर थाना कुम्हारी रिपोर्ट करने गये । वहाँ पर उक्त लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई मुझे थाना प्रभारी कुम्हारी द्वारा मुलायजा हेतु गाडी में बैठाया तभी थाना कुम्हारी के आरक्षक नरेन्द्र गोड, जलेश पटेल जो अत्यधिक मात्रा में शराब पियें हुये थें शराब दुकान कलारी के लोगो को साथ लेकर थाना आ गयें और मुझे एंव मेरे साथ वालों को दोनों आरक्षक मादर चोंद, बहिन चोद की गालिया देने लगे और गाड़ी से उतार दिया और बोले कि इनका कोई मुलायजा नहीं होना है, और मारपीट करने लगें तब मेरे संगठन के लोगों ने रोका कि गाली गुफतार व मारपीट क्यों कर रहें हो तो उन पर भी दोनों आरक्षक चमरा व अहरा शब्दों का जातिगत अपमान करते हुये दोनों आरक्षक मारने को उतावले हो गयें जब यह घटना हो रही थीं तो संगठन के सदस्यों द्वारा अपने मोबाईल से वीडियों भी बनाया गया है पुलिस लोगों के द्वारा भी घटना का वीडियों बनाया गया है उस वीडियों में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि अनावेदकगण कितने उत्तेजित है और बोला है कि बंदूक लाओ इन लोगों को गोली मारकर खतम करना हैं। संगठन के सदस्य अनावेदकगणों को समझाते रहे लेकिन आरक्षक नरेंद्र अपने पुलिस विभाग के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी गंदी गंदी गालिया दे रहा था उसी समय थाना प्रभारी (वंदना मेडम ) कुम्हारी भी आ गई और दोनों आरक्षको को समझाकर अलग किया पुलिस वालो ने बोला कि संगठन वाले वीडियो बना रहे है। तो दोनो आरक्षक बोले कि थाने का कैमरा बंद हैं और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को गालियाँ बकने लगे तब हम लोग वहाँ से भाग आये, हम लोगों का दूसरे दिन पुलिस वालो ने मुलायजा कराया रामरतन एवं संगठन के ऐसे सदस्यों के नाम नरेंद्र गौड़ (आरक्षक) ने अपने रिपोर्ट में दर्ज कराये है जिनका घटना में कोई हाथ नहीं हैं संगठन के एक सदस्य हरिराम राय निवासी बजरिया वार्ड नं 6 जटाशंकर कॉलोनी दमोह के विरूद्ध भी रिपार्ट में नाम लिखा गया हैं जबकि घटना दिनांक 10/11/2022 को सुबह 10 बजे अपनी बुलेरो गाड़ी रजिस्टेशन क्रमांक MP34CO633 को बुकिंग में स्वयं ड्राइवरी करते हुये 07 सदस्यों को लेकर जिसमें रामप्रसाद धुने अपने पुत्र की सगाई हेतु परिवार व रिस्तेदारों को बुलेरो में बैठाकर लखनादौन जिला सिवनी मध्यप्रदेश में उक्त सगाई कार्यक्रम में शाम 5 से 6 बजे तक उपस्थित रहे जहाँ पर सगाई कार्यक्रम में फोटो भी खीची गई है और हरिराम राय उन फोटोज में उपस्थित है और वापिस दिनांक 11/11/2022 को रात्रि 1 बजे घर लौटे उक्त नरेंद्र गौड़ द्वारा दर्ज रिपोर्ट जिसमें विजय पटेल, दीपक यादव रामरतन यादव, हरिराम राय सौरभ सिंह चौहान चरण सिंह चौहान, सीताराम यादव जगदीश यादव का घटित घटना में कोई हाथ नहीं है। जबकि अनावेदकगणों द्वारा पूरी वारदात घटित की गई है और शासकीय पदों का लाभ लेकर निर्दोश 08 समाज सेवी संगठन के सदस्यों को झूठे मामले में लिप्त किया जा रहा है अगर संगठन के सदस्यों द्वारा बीच बचाव नहीं किया जाता तो दोनों अनावेदकगण कोई संगीन वारदात अवश्य घटित करते।पूर्ण मामले की निपक्ष जाँच पेश सी.डी. फिल्म को देखते हुये अनावेदकगणों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध करते हुये निर्दोश आठ व्यक्तियों के विरूद्ध दर्ज हुये रिपोर्ट को खारिज किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here