रीवा(kundeshwartimes)- रीवा जिले के जवा थाना अंतर्गत कुठिला गांव से गुजरने वाली टमस नदी में डूबे युवक का शव 39 घंटे बाद बरामद कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक 31 मार्च की दोपहर चार दोस्त टमस नदी पार कर सोहागी छोर की तरफ पार्टी मनाने गए। वहां से शाम 5 बजे लौटते समय लकड़ी की नाव अनियंत्रित होकर पलट गई।
रीवा जिले के जवा थाना अंतर्गत कुठिला गांव से गुजरने वाली टमस नदी में डूबे युवक का शव 39 घंटे बाद बरामद कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक 31 मार्च की दोपहर चार दोस्त टमस नदी पार कर सोहागी छोर की तरफ पार्टी मनाने गए। वहां से शाम 5 बजे लौटते समय लकड़ी की नाव (डोढ़ी) अनियंत्रित होकर पलट गई।
हादसे के बाद 3 दोस्त तैरकर बाहर आ गए। जबकि एक दोस्त नदी में समा गया। बाहर निकलने के बाद साथियों ने शोर मचाया। ऐसे में आसपास के लोग एकत्र हुए। दो दिन तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद 2 अप्रैल की सुबह 8 बजे लाश तैरती दिखी है। शव को SDRF ने बरामद कर जवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीएम के लिए भेजा है।
जानें क्या है पूरा मामला
जवा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गीतांजलि सिंह ने बताया कि नीरज गुप्ता पुत्र कामता 24 वर्ष अपने तीन अन्य दोस्त रावेंद्र मांझी स्वर्गीय पुत्र रोशनलाल 23 वर्ष, कुलदीप सिंह पुत्र जितेंद्र 17 वर्ष, मानस यादव 22 वर्ष सभी निवासी टंडहर कुठिला घटना वाले दिन पार्टी कर लौट रहे थे। नाव पलने से साथी बच गए। जबकि नीरज गुप्ता डूब गया था।
सर्चिंग में 1 किलोमीटर दूर दिखा शव
एसडीआरएफ और होमगार्ड के गोताखोर 31 मार्च की शाम से टमस नदी की सर्चिंग कर रहे है। जिसमे डीआरसी जवा, त्योथर की टीम शामिल है। दावा है कि मोटर बोट के साथ स्थानीय नाव का सहारा लेकर तलाशी अभियान चलाया गया। तब कहीं जाकर रविवार की सुबह 8 बजे एक किलोमीटर दूर लाश तैरती हुई दिखी थी।