नागपुर (ब्यूरो ) हनुमना से नागपुर तक जाने वाली पुरुस्वानी बस सवारी भरने के चक्कर मे टी सी ग्वालियर द्वारा प्रदत्त परमिट के शर्तों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं । मिली जानकारी के अनुसार उक्त बस कभी भी अपने समय सारिणी के अनुसार नही चलती है । सवरियों को भेड़ बकरियों के जैसे ठूँस ठूँस कर भरा जाता है । इतना ही नही नागपुर मे म प्र परिवहन कार्यालय से बुकिग होने के बाद निजी दलालों के कार्यालय मे ले जाकर घंटों बस खड़ी कर देते है यात्रियों द्वारा बिरोध किये जाने पर उनके साथ अभद्रता की जाती है । प्रश्न उठता है की जब उक्त बस शासकीय परमिट मे है तो निजी दलालों के दरवाजे मे सवारी भरने का अधिकार कैसे मिला? दूसरा यह की अगर निजी ट्रवल्स की बसें मप्र परिवहन के बुकिंग कार्यालय मे खड़ी करेंगे तो नागपुर डिपो प्रबंधन क्या इसकी अनुमती देगा? नागपुर डिपो मैनेजर और बस मालिक द्वारा इस प्रकार के अवैधानिक कार्य को गाति देने मे अबिलम्ब रोक लगाये अन्यथा परिवहन बिभाग इस प्रकार के अनियमितता की सघन और त्वरित जांच करे ।
Home *ब्रेकिंग न्यूज* ट्रेव्हल्स की बसों द्वारा यात्रियों से मनमानी,परमिट का खुला उल्लंघन,नागपुर से कुंडेश्वर...