पटेरा– पटेरा तहसील मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर दूर ग्राम देवडोंगरा में ग्राम से बाहर की और लगे हुए एस बी आई बैंक के ए टी एम में बीती रात करीबन 10 से 11 बजे के बीच अंदाजन तीन से छः अज्ञात बदमाशों के द्वारा ए टी एम के अंदर डायनामाइट लगाकर एक भयंकर विस्फोट किया गया। जिससे ए टी एम मसीन के परखच्चे उड़ गए। ब्लास्ट करने का मकसद ए टी एम के अंदर रखे रुपये की लूट करना बताया जा रहा है।। ब्लास्ट इतना भयानक हुआ कि मसीन के टुकड़े टुकड़े हो गए।। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सम्भवतः बदमासों द्वारा ए टी एम के अंदर लगा हुआ सी सी टी व्ही कैमरा स्प्रे डालकर बंद कर दिया गया।। उसके बाद वही पर लगे बिजली मीटर से करेंट लेकर डायनामाइट ब्लास्ट किया गया होगा। इसके बाद ब्लास्ट से उनमें से किसी एक के पैर में चोट आने के कारण वह 50 से 100 मीटर दूर तक भागा होगा। क्योंकि रास्ते मे लगभग 50 मीटर दूर तक खून के निशान पाये गये हैं।। सूचना मिलते ही पटेरा टी आई व समस्त पुलिसकर्मियों द्वारा ए टी एम की नाकाबंदी कर दी सुबह से लगभग शाम 4 बजे तक सभी स्पेशल पुलिस टीम एफ एस एल टीम एस डी ओ पी साहब एस पी साहब व अन्य समस्त जिम्मेदार अधिकारियों ने अपनी अपनी कार्यवाही पूर्ण की।। फोरेंसिक टीम द्वारा फिंगर प्रिंट सहित अन्य सामग्रियों के सेम्पल लेकर लेब जांच के लिए भेज दी हैं।। मौके पर पुलिस विभाग द्वारा खोजी कुत्ता भी लाया गया।। अब देखना होगा कि वारदात के अंजाम देने वाले कब तक गिरफ्त में आते हैं।