रीवा 09 मई 2020. रीवा तथा शहडोल संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने मकान मालिकों को हिदायत देते हुए कहा है कि वे अपने किरायेदार, डॉक्टर तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मियों से आवास खाली न करायें। ऐसा करने पर उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। कोरोना वायरस के संक्रमण से आमजनता के प्राणों को उत्पन्न संकट को दूर करने के लिए डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टॉफ, सफाई कर्मी सहित पूरा स्वास्थ्य विभाग दिन रात मेहनत कर रहा है। अपने प्राण संकट में डालकर डॉक्टर तथा नर्सों द्वारा संक्रमित व्यक्ति के उपचार एवं संभावित संक्रमित व्यक्ति की जांच का कार्य किया जा रहा है। इनके लगातार प्रयासों से ही कोरोना वायरस के संक्रमण को सीमित करने में सफलता मिली है।
कमिश्नर ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अतुलनीय कार्य किया जा रहा है। कोई भी डॉक्टर, नर्स तथा पैरामेडिकल स्टॉफ के सदस्य किसी भी स्थिति में अपना किराये का आवास खाली न करें। यदि कोई मकान मालिक उन्हें परेशान करे अथवा मकान खाली करने के लिए कहे तो तत्काल इसकी सूचना दें। उन्होंने आमजनता तथा मकान मालिकों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव के लिए दिन रात कार्य करने वाले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों तथा डॉक्टरों का हम सबको अभिनंदन करना चाहिए।
डॉक्टरों तथा स्वास्थ्य कर्मियों से मकान मालिक आवास खाली न करायें – कमिश्नर डा. भार्गव
रीवा से सम्भागीय ब्यूरो अनिल पटेल की रिपोर्ट