डॉ यूके श्रीवास्तव के पुत्र रितेश श्रीवास्तव नीट में हुए चयनित,कुंडेश्वर टाइम्स प्रबंध सम्पादक शिवरतन नामदेव की रिपोर्ट

0
613

कटरा- ग्राम घूमा कटरा में प्रयाग हॉस्पिटल के संचालक डॉ श्री उमेश कुमार श्रीवास्तव एवं माता डॉ श्रीमती चंद्रा श्रीवास्तव के पुत्र रितेश श्रीवास्तव ने 2020 की नीट परीक्षा में पहली सीटिंग में 568 अंक प्राप्त कर सफलता हासिल किया है नितेश श्रीवास्तव का पूरा परिवार चिकित्सा के क्षेत्र में है, इनकी बहन का भी 1वर्ष पहले नीट में चयन हुआ था, डॉ उमेश कुमार श्रीवास्तव के पुत्र की इस सफलता पर उनके इष्ट मित्र श्री एस के कुसुमाकर, श्री शिवरतन नामदेव, श्री अशोक गुप्ता, श्री प्रमोद सिंह, श्री संतोष सिंह देउर, मृगेंद्र सिंह देउर, श्री राम खेलावन पटेल, श्री राम किशोर यादव, श्री भूपेंद्र मिश्रा, श्री अनिल कुमार पांडे, श्री विश्वनाथ गुप्ता, श्री राम लखन नामदेव, श्री सावेंद्र शर्मा,श्री राम मनी तिवारी,श्री सुरेंद्र तिवारी,नीरज मिश्रा,सुनील गुप्ता,वीरेंद्र नामदेव,राज शेखर नामदेव, उन्मुक्त तिवारी, एवम् सोहागी विद्यालय के अध्यापक गणों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाइयां प्रेषित किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here