दमोह जबलपुर हाइवे के सिग्रामपुर ढावे के पास ओमनी बेन मैं लगी आग गनीमत रही हादसे के वक्त वेन मे नही था कोई सवार!

नर्मदा घाट जबलपुर से फूल विसर्जित कर ओमनी वेन से ग्रह गांव महुवाखेड़ा लौट रहे 8 लोग
दमोह -दमोह जबलपुर हाइवे के सिग्रामपुर गायत्री ढावे के पास जबलपुर नर्मदा घाट से फूल विसर्जित करके महुआखेड़ा चंड़ी ओमनी वेन mp 34 bA-0496 से महुआखेड़ा चौपरा लौट महुआखेड़ा निवासी सवारियों की बेन शुक्रवार की शाम 5 बजकर 15 मिनिट पर अचानक से आग की लपटों मैं धुधु कर जलती हुई दिखाई दी गनीमत रही कि भीषण हादसा से पहले वेन मैं सवार से 8 सवारियों को उतारकर चालक ढावे पर बैठाकर खाना खा रहा था और सवारियां ओमनी वेन से दूर खड़ी हुई जिससे बर्निंग ओमनी वेन हादसे मैं कोई हताहत नही हुआ है हादसा इतना खतरनाक था कि यातायात बंद हो गया था और ओमनी वेन धु धु कर पूरी तरह से जल गई थी,
बताया जा रहा है की चंडी चोपड़ा निवासी कमलेश चौधरी पिता कीरत चौधरी उम्र 35 वर्ष अस्थियां विसर्जित करने के लिए नर्मदा घाट गए थे वहां से लौटते समय सिग्रामपुर ढाबा के पास बाथरूम करने के लिए रुके सभी लोग गाड़ी के बाहर से तभी अचानक गाड़ी में आग लग गई जो देखते ही देखते जलकर खाक हो गई वही
प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद तिवारी ने बताया MP 34 BA 0496 सफेद कलर कि मारुति वैन गाड़ी में 8 लोग सवार थे सभी सुरक्षित है गाड़ी चालक चंडी चोपड़ा निवासी है जो हादसे जे वक्त सवारियों को वेन से उतारकर खाना खाने के लिए ढाबा पर बैठा था जिससे गाड़ी में कोई सवारी नही थी हादसे मैं जली वेन मैं महुआखेड़ी की सवारियां थी जिनको घर तंक पहुंचाने की अन्य बाहन से व्यवस्था कर भेज दिया गया है जलती ओमनी के चलते सुरक्षा की दृष्टि से हाइवे से कुछ समय के लिए आवागमन बंद करवाकर पहले तो अग्निशमक बाहन को फोन करके बुलाया गया था लेकिन अग्नि शामक बाहन को आने मैं देरी के चलते उपलव्ध साधनों से आग पर काबू पा लिया गया है वेन मैं सवार यात्री हादसे के वक्त ओमनी वेन के चालक व सवारियां वेन मैं सवार नही थी जिसकी बजह से भीषण हादसे मैं कोई हताहत नही हुआ है मामले की जांच की जा रही की ओमनी वेन मैं अचानक से आग कैसे पकड़ी ! 


















