तीन पंचायत के 80 क्विंटल से अधिक करो ना माहवारी में निशुल्क मिलने वाला चावल को सेल मैंन ने किया हजम,गरीब परेशान

सम्भागीय ब्यूरो अनिल पटेल की रिपोर्ट

0
757

गोरगांव ( रायपुर कर्चुलियान ) बीते माह शासन द्वारा सभी गरीबों को 2 माह का निशुल्क चावल वितरण हेतु भेजा गया था किरतु रायपुर कर्चुलियान विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत अमिलिया खरहरी नवागांव के सैकड़ों पात्र गरीबों के थाली का चावल जो की अनुमानित 80 कुंटल के करीब था वह गरीबों को कोटेदार के द्वारा नहीं प्रदान किया गया है जिसके लिए लोगों ने शासन से शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की है नवा गांव निवासी राम रतन श्यामलाल कमलभान कोल मालिक कोल देवेंद्र दुबे राम लखन अग्निहोत्री ने बताया कि हमारे यहां कोटेदार द्वारा एक माह का भी पूरा चावल नहीं दिया है आधा अधूरा एक माह का चावल देखकर बोले कि बस इतना ही मिलेगा वहीं पर ग्राम पंचायत नवागांव कि शेषमणि कोल बताते हैं कि हमारे एक कार्ड में 70 किलो चावल आया है किंतु सेलमैन द्वारा 25 किलो ही दिया है इसी प्रकार नवागांव के सज्जन कोल ने बताया कि हमें कूपन मिला हुआ है किंतु कोटेदार ने हमें चावल नहीं दिया है। अमिलिया पंचायत के सीता कोरी पति रामचरन कोरी ने बताया कि हमारे राशन कार्ड में 90 किलो चावल आया है किंतु कोटेदार ने हमें चावल मात45 किलो दिये है।
इसी प्रकार खरहरी पंचायत में भी कई गरीब को चावल नहीं दिया गया है जिसके लिए क्षेतीय निवासी राजेश कुशवाहा एवं दिलीप ने शासन से सिकायत की है।विदित हो कि तीनों पंचायत का एक ही कोटेदार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here