तीन माह से वेतन नही मिलने से आर्थिक संकट में आये निजी बस के ड्राइवर, कंडक्टर, क्लीनर ने उठाया यह कदम,थांदला से मनीष वाघेला की रिपोर्ट

0
689

थांदला (ब्यूरो) -मध्य्प्रदेश चालक परिचालक कल्याण संघ थांदला इकाई ने दिया कलेक्टर के नाम ज्ञापन मांगी सहायता
थांदला। कोरोना महामारी के चलते सभी वर्ग के व्यवसायी, दुकानदार,उद्योगपति नुकसान झेल चुके है वही कई ऐसे भी व्यवसायी ही जिनका कारोबार ही पूरी तरह ठप्प हो चुका है उन्ही में से चालक परिचालक संघ के सदस्य भी है जिनके लिए जीवन यापन की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है, चालक परिचालक संघ के सदस्यों ने अपने संगठन के माद्यम से जिला कलेक्टर के नाम थांदला तहसीलदार को ज्ञापन देते हुए उल्लेख किया कि तीन माह से निजी बस सुविधा बन्द होने से बस मालिकों द्वारा उन्हें वेतन भी नही दिया गया है जिससे उनके परिवार पर आर्थिक संकट आ गया है। यही प्रदेश की 36 हजार से ज्यादा बसों के हजारों कर्मचारियों का हुआ है, इसलिए बस मालिकों अथवा प्रशासन उचित निर्णय लेकर सभी को वेतन दिलवाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here