थांदला। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से जहाँ विश्व के अधिकांश देश जूझ रहे है वही भारत मे भी इसको लेकर सतर्कता बरती जा रही है। नगर परिषद थांदला विगत एक पखवाड़े से निरन्तर नगर के सभी वार्ड की गलियों में सफाई करवाते हुए समाजसेवी लोगों की मदद से सेनेटाइजेशन दवाओं का निरन्तर छिड़काव भी किया जा रहा है। इस दौरान नगर की सभी नालियों की सफाई भी की जा रही है। थांदला नगर परिषद ने नगर के सभी विभागों की सफाई कर वहाँ भी सेनेटाइजेशन का छिड़काव किया जा रहा है। थांदला नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर, उपाध्यक्ष मनीष बघेल, समाजसेवी विश्वास सोनी, सीएमओ अशोक चौहान ने स्वास्थ्य सेवाओं में हमेशा सजग रहने वाले डॉक्टर्स व नर्सेस के पास कोरोना एंटी मास्क एन-95 व दस्ताने नही होने से उन्हें उक्त सामग्री उपलब्ध करवाते हुए अस्पताल के सभी डॉक्टर्स व नर्सेस को एन -95 मास्क व डिस्पोजल दस्ताने बाँटे। उन्होंने सभी डॉक्टर्स को सेनेटाइज बॉटल भी दी। नगर परिषद के कोरोना वायरस के समय पूरे नगर में लॉक डाउन के समय ग्राउंड लेवल पर जान जोखिम में रखकर कार्य करने वाले स्वास्थ्य निरीक्षक गौरांकसिंह राठौर, सुपरवाइजर यशदीप अरोड़ा, इंजीनियर पप्पू बारिया, दरोगा टीटीया देवदा, गौरव सिसोदिया, रमेश बैरागी, रादू निनामा, शब्बीर बोहरा, अमित भुरजी, फायर पायलेट मेहबूब आदि के ऊर्जावान कार्यों की चारों तरफ सराहना की जा रही है। साथ ही साथ उन पुलिसकर्मी को जो 24 घंटे ड्यूटी पर रहते हैं हमारी रक्षा कर रहे व अन्य समाजसेवी भी इस मुहिम में जुड़े हुए हैं सभी तारीफ के काबिल है
Home *ब्रेकिंग न्यूज* थांदला नगर परिषद ने बाँटे हॉस्पिटल में कोरोना किट,थांदला से कुंण्डेश्वर टाइम्स...