थांदला,, सांवरिया सेठ मंदिर थांदला पर पिछले सप्ताह से शिव पुराण व अधिक मास की कथा का आयोजन किया थांदला मनीष वाघेला

0
1153

 

थांदला,, सांवरिया सेठ मंदिर थांदला पर पिछले सप्ताह से शिव पुराण व अधिक मास की कथा का आयोजन किया थांदला मनीष वाघेला

थांदला,, सांवरिया सेठ मंदिर थांदला पर पिछले सप्ताह से शिव पुराण व अधिक मास की कथा का आयोजन किया जा रहा है कथावाचक पंडित जितेंद्र पाठक के मुखारविंद से स्थानीय सांवरिया सेठ मंदिर में शिव पुराण अधिक मास की कथा का श्रवण नगर की सैकड़ों भक्त माता एवं बहनों द्वारा श्रवण किया जा रहा है

शिव विवाह के उपलक्ष्य में 56 भोग प्रसाद का भोग लगाया इस संदर्भ में पंडित जितेंद्र पाठक ने शिव पुराण में शिव के कल्याणकारी स्वरूप का सात्विक विवेचन रहस्य महिमा का वर्णन किया साथ ही शिव विवाह के बारे में विस्तार से बताया इसमें इन्हें पंचदेवों में प्रधान अनादि सिद्ध परमेश्वर के रूप में स्वीकार किया गया है शिव महिमा लीला कथाओ के अतिरिक्त इसमें पूजा पद्धति अनेक ज्ञानप्रद आख्यान और शिक्षाप्रद कथाओं का सुंदर संयोजन है अस्तित्व के आधार है सभी पुराणों में शिव पुराण को सर्वाधिक महत्वपूर्ण होने का दर्जा प्राप्त है ब्रजवासी समाज के महिला मंडल के सभी महिलाओं का विशेष सहयोग रहा


वरिष्ठ पदाधिकारी ननु पटेल, भेरूलाल मेहते, नगीन ररा, हुक्मीचंद, रमेश मेहते, भरत मेहते, दिनेश मोरिया ,संगीत सम्राट, पंडित बिटू भट्ट, प.ककु भट्ट,उपस्थित थे।
शिव पुराण के यजमान समरथ प्रजापत द्वारा अपने पूर्वजों के स्मृति में पूरा आयोजन कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here