थाना थांदला द्वारा इनामी स्थाई दो वारंटी गिरफ्तार
मनीष वाघेला
पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ के निर्देशन में स्थाई वारंटी धरपकड़ अभियान चल रहा है इसी के तारतम्य में श्रीमान एसडीओपी महोदय थांदला के मार्गदर्शन मैं एवं थाना प्रभारी थांदला के नेतृत्व में मैं थाना थांदला थाना प्रभारी अनिल बामणिया हमराह उपनिरीक्षक मोहन सिंह सोलंकी ,उप निरीक्षक सुनीता चौहान, प्रधान आरक्षक अशोक, प्रधान आरक्षक अमित, आरक्षक प्रकाश , राहुल चौहान ,छगन ,अनिल, पहाड़ सिंह ,महिला आरक्षक प्रिया के स्थाई वारंटी ओं की तलाश हेतु थाने से रवाना होकर थाना थांदला के इनामी स्थाई वारंटी कालू वसुनिया की तलाश ग्राम ढाढणिया में की गई किंतु वह उसके निवास पर नहीं मिला बाद उसकी तलाश ग्राम झायड़ा फुलेडी में करने के दौरान जरिए मुखबिर सूचना मिली की स्थाई वारंटी कालू गुजरात जाने के लिए नौगांव बस स्टैंड पर बस के इंतजार में खड़ा है मुखबिर की सूचना पर हमरा फोर्स के नौगांव बस स्टैंड पहुंचे जो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा एवं नाम पता पूछने पर अपना नाम कालू पिताजी दीतू वसुनिया उम्र 32 साल निवासी ढाढणिया थाना मेघनगर का होना बताया जिसे गवाह विकी डोडियार एवं कालू खपेड़ के समक्ष गिरफ्तार किया गया है आरोपी कालू पिताजी दीतू वसुनिया निवासी ढाढणिया का थाना थाना थांदला पर दो स्थाई वारंट है जो अपराध क्रमांक 547/ 14 एवं अपराध क्रमांक 27 /15 है जिसका सत्र न्यायालय झाबुआ के प्रकरण क्रमांक 105/ 2015 धारा 382 394 भादवी प्रकरण क्रमांक 106 /2015 धारा 392 भादवी के हैं जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ द्वारा स्थाई वारंटी पर इनाम घोषित है जो टीम को उत्साहवर्धन हेतु पृथक से श्रीमान जी द्वारा दिया जाएगा l
थाना प्रभारीथांदला अनिल बामनिया जिला झाबुआ मध्य प्रदेश