दमोह – कोरोना वायरस के चलते एवं लोग को संक्रमण से बचाने के लिए हर एक व्यक्ति अपने स्तर से सहयोग कर रहा है इसी क्रम में दमोह जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रियाना के ग्राम जुझार मैं साक्षर भारत मिशन के प्रेरक कड़ोरी सेन ने कोरोना वायरस के विरुद्ध में दीवाल पेंटिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक किया तथा माक्स वितरण किए साथ ही साक्षर भारत मिशन के पूर्व प्रेरक कड़ोरी सेन ने बताया कि एक जगह ज्यादा एकत्रित ना हो अपने हाथों को सेनेटाइजर व साबुन के माध्यम से हाथों को बार-बार धोए एवं अपने मुंह पर माक्स लगाएं तथा सोशल डिस्टेंट बनाए रखें अपने घरों से बाहर ना निकले प्रशासन के आदेश का पालन करें इस दौरान राजन असाटी, पवन सिंह ठाकुर, महेश सेन, गोलू सिंह ठाकुर, पारस विश्वकर्मा, पप्पू सिंह ठाकुर, भोला सेन, राजू सिंह ठाकुर, देवेंद्र विश्वकर्मा, दौलत सेनआदि मौजूद रहे।