दमोह जिले के बटियागढ ब्लाक मे खुलेआम बिक रही अवैध शराब, मुख्यमंत्री के आदेशो की आबकारी विभाग द्वारा उड़ाई जा रही धज्जियां,दमोह से मोहन पटेल की रिर्पोट

0
944

भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना देकर पकडवाई अबैध शराब

आबकारी विभाग बना मूक दर्शक कमीशन के चक्कर मे अबैध शराब पर नहीं लगा रहे अंकुश

लाकडाउन मे सभी ठेके बंद लेकिन कहा से आ रही अवैध शराब

कार्यवाही मे केरवना चौकी प्रभारी एस. के. व पुलिस स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा

दमोह, एक तरफ सम्पूर्ण भारत में लाक डाउन चल रहा है जिससे सभी शराब दुकाने पूर्णतया बंद है लेकिन दमोह जिले के बटियागढ ब्लाक मे जगह जगह अवैध शराब बिक रही है जब शराब दुकानें बंद है तो यह शराब कहां से आ रही है दमोह जिले में खुलेआम बिक रही अवैध शराब दिनांक 2 अप्रैल 2020 को भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा बटियागढ़ जिला दमोह के कार्यकर्ताओं ने मोहिली खडेरी के बीच में अवैध शराब ले जा रहे लोगो की जानकारी पुलिस को दी और अबैध शराब पकडवाई दमोह जिले की पुलिस कोरोना वायरस के चलते लाक डाउन में व्यस्त है तो वहीं आबकारी विभाग कुंभकरण की तरह नींद में सो रहा है जिस कारण से जिलेभर में अवैध शराब बिक रही है भले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आदेश किया था कि कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में कहीं भी शराब नहीं बिकेगी लेकिन आवकारी विभाग की गलतियों के कारण जिलेभर में अवैध शराब धडल्लेे शराब बिक रही है भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा बटियागढ के कार्यकर्ताओं ने सुबह 7:30 बजे मोटर साईकिल से अबैध शराब ले जा रहे दो लोगों की जानकारी लगते ही तुरंत चौकी केरवना पुलिस को सूचना दी व अबैध शराब पकडवाई आरोपी कोडी पिता मागू अहिरवार, मोहन पिता अजुद्दी अहिरवार निवासी बम्होरी यह दोनो मोटर साईकिल से शराब ले जा रहे थे मोटरसाइकिल नम्वर डी एल 7 एस बी ए 3918 से शराब ले जाते वक्त खडेरी बम्होरी के बीच मे पकडे गये जिनके पास से 19 पाव लाल मसाला जप्त कर व मोटर साईकिल जप्त कर दोनो आरोपियो के विरुद्ध पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया इस संबंध में एम एस दीवान हटा बटियागढ ब्लाक आवकारी निरीक्षक अधिकारी से बात करनी चाही तो किसी कारणवश उन्होने फोन रिसिव नही किया वही ए. के.चौवे आवकारी अधिकारी दमोह से बात की तो उन्होने कहा आवकारी विभाग पूरी जिम्मेदारी से कार्य कर रहा है फोन रखो मे दूसरा कार्य कर रहा हूं वही शिलास कुमार चौकी प्रभारी केरवना से बात की तो इन्होने कहा शराब जप्त कर दोनो के विरुद्ध आवकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है

मोहन पटेल, ब्यूरो कुंण्डेश्वर टाइम्स दमोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here