दमोह जिले स्वछग्रही संघ द्वारा दमोह कलेक्टर तरुण राठी जी को को सौंपा ज्ञापन,दमोह से ब्यूरो मोहन पटेल की रिर्पोट

0
1295

मनरेगा के कार्य में मेट में पदस्थ एक निश्चित मानदेय प्रदान करने हेतु

2 अक्टूबर 2014 से प्रधानमंत्री के आवाहन पर हमारे देश को खुले में शौच मुक्त शौचालय युक्त ओडीएफ किया गया हम सभी स्वछग्रही पंचायत स्तर पर पंचायत स्तर पर आज तक कार्य करते आ रहे हैं महोदय आपके आवाहन पर दिन रात मेहनत करके ग्राम पंचायत को खुले में शौच मुक्त किया परंतु कार्य योजना के अंतर्गत हमें नजरअंदाज किया जा रहा है एवं स्वच्छ ग्राही यों के हिस्से का कार्य अन्य संगठनों से करवाया जा रहा है जबकि हम लोगों ने पूर्ण ईमानदारी से कार्य किया है और वर्तमान में कोविड-19 जैसी घातक बीमारी के बचाव हेतु निस्वार्थ भाव बिना मानदेय प्रत्येक पंचायत में जागरूकता अभियान चलाया मध्यप्रदेश शासन से निवेदन है संपूर्ण मध्यप्रदेश में लगभग 26000 स्वछग्रही अपनी सेवा दे रहे हैं अतः मध्य प्रदेश शासन के यशस्वी मुख्यमंत्री महोदय जी से निवेदन है कि हम सब स्वछग्रही यों को आगामी कार्य योजना में सम्मिलित कर निश्चित मानदेय के साथ रोजगार प्रदान कर अनुग्रहित करें
हमारी मांगे 1.. स्वछग्रही यों को नियमित कार्य एवं निश्चिंत मानदेय दिया जाए 2.. स्वच्छ भारत मिशन एवं ग्रामीण विकास विभाग मध्य प्रदेश द्वारा दिनांक 25-3- 2020 आदेश क्रमांकQ-1/ बी – 7/ एसबीएम जी 2020 के आधार पर कक्षा ग्रहों के द्वारा किए गए कार्य का मानदेय एवं आगामी कार्य योजना में स्वछग्रही यों को प्राथमिक ता देते हुए कार एवं मानदेय प्रदान करें
3… पंचायत के स्वछग्रही के लिए संबंधित अधिकारी द्वारा पहचान पत्र एवं पंचायत में बैठक व्यवस्था उपलब्ध कराई जावे
4… पूर्व में किए गए कार्य अक्टूबर-नवंबर दिसंबर 2019 का मानदेय प्रदान किया जाए
5… मनरेगा में मेट के रूप में स्वछग्रही का पंजीयन किया जाए इसके लिए शक्ति से आदेश जारी किए जाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here