दमोह बुंदेलखंड नव निर्माण संघठन एवं युवा जनकल्याण समिति द्वारा गरीब व पिछड़े इलाकों में जा कर फल सब्जी का वितरण किया गया,दमोह से कुंण्डेश्वर टाइम्स ब्यूरो मोहन पटेल की रिर्पोट

0
1087

जरूरत मंदो की मदद के लिए आगे आया समाजसेवी संगठन


दमोह। संपूर्ण देश के साथ साथ नगर में भी लाॅक डाउन के बाद से ही रोजमर्रा की जिंदगी जीने वाले मजदूरो को अपने परिवार को पेट भरने के लिए मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले मजदूरो को भूखे मरने जैसी स्थिति पैदा हो गई हैं इसी संकट की घडी में गरीबो की मदद के लिए बुंदेलखंड नव निर्माण संगठन एवं युवा जन कल्याण समिति के सदस्यो के द्वारा आगे बढकर नगर की अनेक छोटी छोटी बस्तियां जहां गरीब मजदूर तबके के लोग निवास करते है वहां पर संगठन के युवाओं के द्वारा अलग अलग टीम बनाकर उन्हें सब्जियों भटा, टमाटर आदि का वितरण किया गया। इस अवसर पर संगठन के अनुराग गौतम ने बताया कि हमारे संगठन के द्वारा हमेशा ही अनेक सामाजिक कार्यो को करने के लिए हमेशा ही तत्पर रहते हैं और इस संकट की घडी में भी हमारे संगठन के सदस्यो ने मिलकर यह निर्णय लिया था कि हम सभी बस्तियो में जाकर वहां के लोगो को सब्जी वितरण करेंगें। इसी क्रम में आज शनिवार को यह सब्जी वितरण का कार्य किया गया है और आगे भी इस प्रकार के कार्य करते रहेंगें। यह कार्य युवा पवन असाटी एवं निर्मल राठौर के सहयोग से सब्जी उपलब्ध कराई गई है। इस अवसर पर संगठन के विकास सोनी, विक्रम बौद्ध, शीतल रजक, राजकुमार रैकवार, अंकित बसेडिया, संदीप राजपूत के अलावा नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय स्वयं सेवक आशुतोष गौतम के अलावा बडी संख्या में संगठन के सदस्यो की उपस्थिति रही।

मोहन पटेल, ब्यूरो कुंण्डेश्वर टाइम्स दमोह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here