शाहनगर (कुंडेश्वर टाइम्स)- दीपावली की सुबह पन्ना जिले के शाहनगर नगर थाना अंतर्गत देवरा पिपरिया में एक 48 वर्षीय प्रौढ का शव मिलने से सनसनी फैल गई, शाहनगर पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक दान सिंह आदिवासी पिता जगत सिंह उम्र 48 वर्ष निवासी मजरा पिपरिया बीते करीबन 2 दिन से लापता था, जिसकी शिकायत बीते 19 अक्टूबर को फरियादी परिजनों द्वारा शाहनगर पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी, वहीं आज 20 अक्टूबर दीपावली की सुबह ग्राम के चिराई नाला के समीप जंगल में प्रौढ का शव अर्धनग्न अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई, जिसकी सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई जिसपर शाहनगर पुलिस द्वारा घटनास्थल पहुंचकर मौका मुआयना कर पंचनामा कार्रवाई कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है शाहनगर थाना प्रभारी मनोज यादव का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे ही मृतक की मृत्यु का असल कारण स्पष्ट हो पायेगा।