देवतालाब उपतहसील मे टीनसेट की आवश्यकता, धूप, पानी आदि से बचने नहीं है कोई व्यवस्था,कुंडेश्वर टाइम्स ब्यूरो प्रमोद सिंह सेंगर की रिपोर्ट

0
739

देवतालाब (कुंडेश्वर टाइम्स) जहां एक ओर देवतालाब उप तहसील बनाकर लोगों के लिए सुविधाजनक बनाया गया है वहीं दूसरी ओर तहसील भी बनाने की तैयारी चल रही है इसी लिहाज से देखते हुए वकीलों एवं किसानों के सुविधा को लेकर उप तहसील परिषद देवतालाब में टीन सेड की बहुत बड़ी जरूरत है जिससे ठंड के मौसम में ओस गर्मी के मौसम में धूप बरसात के मौसम में पानी से बचा जा सके उप तहसील बनने के बाद कई पटवारी हल्के देवतालाब के अधीन आते हैं जिससे अब वकीलों एवं किसानों के भीड़ लगने लगी है उनके सुविधा को देखते हुए शासन प्रशासन को टीन सेड की व्यवस्था एवं उससे भी अधिक बड़ी सुविधा एवं व्यवस्था हो सके तो वकीलों एवं किसानों के हित में जल्द से जल्द कराना जाना चाहिए जिससे दूरदराज से आने वाले लोगों को किसी भी तरह से असुविधा एवं परेशानी ना उठाना पड़े नायब तहसीलदार मानसिंह आर्मो एवं पेशकार राजेश तिवारी ने भी अपनी सहमति जाहिर करते हुए तहसील परिषद में जितनी सुविधा ज्यादा से ज्यादा हो सके होना चाहिए जिससे यहां पर आने वाले किसानों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा मिल सके टीन सेट मांग को लेकर वकीलों एवं किसानों द्वारा आवाज बुलंद की गई इनमें एडवोकेट राजेंद्र प्रसाद मिश्रा एडवोकेट उदय राज सिंह चंदेल एडवोकेट नरहर प्रताप सिंह एडवोकेट अभय राज सिंह एडवोकेट जयप्रकाश मिश्रा एडवोकेट मदन मोहन गुप्ता एडवोकेट वंश गोपाल तिवारी एडवोकेट सुनील सिंह एडवोकेट श्याम लाल पटेल एडवोकेट मोतीलाल पटेल एडवोकेट लाल जी शर्मा एडवोकेट संतोष सिंह सोमवंशी किसानों में नरबहादुर सिंह प्रमोद सिंह गनिगवां मानमांधाता शुक्ला पंडित अन्नपूर्णा प्रसाद पांडे कुंवर बहादुर सिंह राज बहादुर सिंह मुनींद्र प्रसाद मिश्रा अंजनी कुमार सिंह आनंद कुमार सिंह अशोक पांडे देवेंद्र पांडे बालस्वरूप पांडे सत्य प्रकाश मिश्रा प्रदीप मिश्रा दीपक मिश्रा संदीप गौतम महेंद्र गौतम सौरव मिश्रा राजू सहित लोगों ने उठाई देवतालाब उप तहसील में टीन सेट लगवाने की मांग शासन प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द करवाया जाए निर्माण जिससे मिल सकें सम्पूर्ण सुविधा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here