देवतालाब- केन्द्र सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार आयुष्मान स्वास्थ्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड पर पांच लाख रुपए की चिकित्सा सुविधा नि:शुल्क चिन्हित अस्पतालों में दी जाती है । पूर्व में जब यह योजना चालू की गई थी तब आनन-फानन मे कुछ लोगों के कार्ड बनाए गए थे वह भी उन लोगों के जो कहीं ना कहीं प्रशासनिक पहुंच परख वाले थे । जबकि जरूरतमंद लोगों का एक बड़ा तबका इस योजना के लाभ से वंचित हो गया था और यह बात जब सरकार के नजर में आई तो सरकार द्वारा एक बार पुनः आयुष्मान योजना के कार्ड जारी किए जाने हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम सेवा केंद्र के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का कार्य प्रारंभ किया गया और जिसकी अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2020 निर्धारित की गई है । इस संबंध में जिला कलेक्टर द्वारा सख्ती से निर्देश जारी किए गए हैं कि प्रत्येक ग्राम केंद्रों में आयुष्मान कार्ड ₹30 की निर्धारित शुल्क के साथ अभिलंब बनाए जाएं एवं पात्र हितग्राहियों को उपलब्ध कराए जाएं इससे ज्यादा शुल्क लेने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही के भी निर्देश दिए गए हैं । परंतु ग्राम पंचायत देवतालाब मे संचालित ग्राम सेवा केंद्र महज दिखावा साबित हो रहा है यहां ग्राम पंचायत के भवन के अंदर एक बैनर लटका हुआ है परंतु ग्राम पंचायत में इस तरह की कोई व्यवस्था उपलब्ध नहीं है इस संबंध में बिंध्य सत्ता प्रतिनिधि ने ग्राम पंचायत में जाकर के स्थिति का जायजा लिया और उपस्थित सचिव से जब इस विषय में जानकारी चाही गई तो उन्होंने कहा कि यहां केवल बैनर भर ही टंगा है और यहां कोई कार्ड बनाने की व्यवस्था नहीं है लिहाजा आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए ग्राम पंचायत देवतालाब क्षेत्र की जनता इधर उधर भटक रही है परंतु उन्हें शासन की योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है लिहाजा इस संबंध में जिला कलेक्टर महोदय का ध्यानाकृष्ट करते हुए अविलंब समुचित कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है जिससे शासन की महत्वपूर्ण योजना का लाभ देवतालाब क्षेत्र की जनता को भी मिल सके ।।