रीवा (कुंडेश्वर टाइम्स)-31 अक्टूबर को विस अध्यक्ष की साइकिल यात्रा के समापन पर मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा । रीवा जिले के देवतालाब को नगर पंचातय बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो 31 अक्टूबर को विस अध्यक्ष गिरीश गौतम की साइकिल यात्रा के समापन अवसर पर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देवतालाब को नगर पंचायत और तहसील बनाने की बात कही थी।
ऐसे में घोषणा के तीसरे व चौथे दिन से ही अमल होना शुरू हो गया है। दावा है कि देवतालाब नगर पंचायत में 9 ग्राम पंचायतों के 59 गांवों को मिलाकर अस्तित्व में लाया जाएगा। अभी जहां देवतालाब की कुल जनसंख्या 4229 है। वहीं 9 ग्राम पंचायतों को शामिल करने के बाद 22766 जनसंख्या हो जाएगी।
13वीं नगर परिषद होगी देवतालाब
बता दें कि रीवा जिले में अभी तक नगर परिषदों की संख्या 12 थी। जिसमें मऊगंज, हनुमना, नईगढ़ी, गुढ़, मनगवां, गोविंदगढ़, बैकुंठपुर, सिरमौर, सेमरिया, चाकघाट, त्योंथर और डभौरा नगर परिषदें थी। लेकिन देवतालाब के अस्तित्व में आने के बाद संख्या 13 हो जाएगी।
इन पंचायतों को किया जा रहा शामिल
बताया गया कि अभी देवतालाब ग्राम पंचायत मऊगंज ब्लॉक में आती है। जिसमें पांच गांव है। वहीं पताई विशेषर के पांच गांव, लौर कला के 6 गांव, धुधरी के चार गांव, शिवपुर नेबूहा के 12 गांव, सरई सेगर के तीन गांव, पिड़रिया सेगर के पांच गांव, घोरहा के 7 गांव सहित नईगढ़ी ब्लॉक का तिवरिगवां मनबोधक सिंह के 12 गांव शामिल होंगे।
नगर परिषद के लिए यह जरूरी
अधिकारियों की मानें तो नगर परिषद के लिए 20 हजार के ऊपर आबादी होना अनिवार्य रहता है। ऐसे में देवतालाब इस शर्त पर खरा उतर रहा है। क्योंकि जिन 9 ग्राम पंचातयों के शामिल होने का दावा है। वहां की आबादी 22766 है। साथ ही शर्त के अनुसार सड़क, बिजली, पानी और संपर्क मार्ग के साथ अन्य आवश्यक बुनियादी सुविधाएं है।
ग्राम पंचायतों ने दिया प्रस्ताव
दावा है कि सीएम के घोषणा के दूसरे दिन ही नगरी प्रशासन विभाग व जिला पंचायत ने प्रक्रिया शुरू कर दी थी। चर्चा है कि जिन ग्राम पंचायतों को शामिल किया जाना है। उन पंचायतों ने प्रस्ताव नगरी प्रशासन के अलावा जिला पंचायत को सौंप दिया है। अब माना जा रहा है कि देवतालाब के नगर पंचायत बनने में प्रारंभिक बाधा खत्म हो गई है। साथ ही अमल में आने की तैयारी जारी है।
विधानसभा अध्यक्ष ने की थी मांग
बीते दिनों विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की साइकिल यात्रा के समापन में देवतालाब स्टेडियम पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने देवतालाब को नगर पंचायत का दर्जा देने की घोषणा की थी। दरअसल विधानसभा अध्यक्ष नगर पंचायत के अलावा देवतालाब में तहसील कार्यालय देने की मांग की थी। जिस पर मुख्यमंत्री तहसील के लिए प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश जिला प्रशासन को दे दिए थे।