देवतालाब भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ मंडल अध्यक्ष ने व्यापारियों से की अपील,सभी व्यापारी कोरोना कर्फ्यू का तत्परता से पालन करें -एन.डी. गुप्ता

0
772

देवतालाब – रीवा जिले सहित पूरे प्रदेश व देश के अंदर जिस तरीके से कोरोना कि दूसरी लहर व्यापक रूप से बढ़ रही है निश्चित रूप से वह चिंता का विषय है । शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार आम लोगों को अपना बर्ताव रखना चाहिए साक्षी कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने में व्यापारी वर्ग की अहम भूमिका होती है इसलिए सभी व्यापारी बंधुओं को चाहिए कि वे शासन द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार ही अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोलें एवं जिन प्रतिष्ठानों के लिए प्रशासन द्वारा पाबंदी लगाई गई है उसे ना खोलें यह केवल शासन के आदेश को माननीय भर की बात नहीं है अभी तो व्यापारी बंधुओं के लिए भी अपने आप को सुरक्षित रखने की बात है इसलिए कोरोना कर्फ्यू का पूरी तत्परता व निष्ठा के साथ पालन करें ताकि हम सब मिलकर इस महामारी से खुद को सुरक्षित रखते हुए इस लड़ाई को जीत सकें ‌। साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के साथ कोरोना की लड़ाई में अपना अहम योगदान देते हुए खुद को कोरोना योद्धा साबित करें आशा के वक्तव्य देवतालाब भारतीय जनता पार्टी व्यापारी प्रकोष्ठ के मंडल अध्यक्ष नारायण दास गुप्ता ने एक अपील जारी करते हुए कहीं श्री गुप्ता ने कहा कि शासन द्वारा जगह-जगह कोविड-19 के वैक्सीनेशन केंद्र बनाए जा कर शिविर लगाए जा कर वैक्सीन लगाई जा रही है इसलिए सभी व्यापारी बंधु शासन के नियमानुसार निर्धारित उम्र के हिसाब से स्वयं एवं अन्य लोगों को भी ले जाकर कोविड-19 का वैक्सीन लगाएं साथ ही अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान पर रहते हुए मास्क अवश्य लगाएं सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा प्रबंध करें एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था भी करें बहुत आवश्यक ना होने पर प्रतिष्ठानों को ना खोलें आवश्यक प्रतिष्ठानों में भी जिन्हें शासन द्वारा खोलने की छूट दी गई है उनमें भी सोशल डिस्टेंसिंग मास्क सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था रखते हुए खुद भी सुरक्षित रहें एवं समाज को भी सुरक्षित रखें तभी हम कोरोना की लड़ाई में जीत पाएंगे जिसके लिए हम सबका सहयोग अति आवश्यक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here