देवतालाब मंदिर में शिवरात्रि में करें विशेष साज-सज्जा – विधानसभा अध्यक्ष,देवतालाब मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने दिए निर्देश गर्भगृह से दर्शन करने हेतु ड्रेस कोड हुआ अनिवार्य

0
2179

देवतालाब/ रीवा (kund eshwar times ) देवतालाब मंदिर प्रबंध समिति की बैठक विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम की अध्यक्षता में ब्रह्मलीन झाड़ीदास बाबा मंदिर प्रांगण देवतालाब में आयोजित की गई। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देवतालाब मंदिर के सभी आवश्यक निर्माण कार्य महाशिवरात्रि से पहले पूरा करें। देवतालाब का शिव मंदिर प्राचीन देवालय है। इसमें महाशिवरात्रि पर्व में हजारों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। मंदिर की शिवरात्रि में विशेष साज-सज्जा करें। फूलों तथा आकर्षक लाइटों से इसकी साज-सज्जा की जाए।

शिव मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करने हेतु ड्रेस कोड का पालन हुआ अनिवार्य

शिव मंदिर देवतालाब में आने वाले सभी दर्शनार्थियों को गर्भ ग्रह से भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए निर्धारित किए गए ड्रेस कोड में ही अंदर जाना होगा इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा इदरीश कोर्ट का कड़ाई से पालन कराया जाए। शिवरात्रि में मंदिर में प्रवेश के लिए ड्रेस कोड निर्धारित रहेगा। पुरूष परंपरागत परदनी-कुर्ता तथा महिलाएं साड़ी पहनकर मंदिर में प्रवेश कर सकेंगी। एसडीओपी इस निर्देश का पालन सुनिश्चित कराने के लिए उचित व्यवस्था करें।

बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा मंदिर में विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए सुझाव और प्रस्ताव दिए गए। विधानसभा अध्यक्ष ने सभी सुझावों और प्रस्तावों पर चर्चा करके आवश्यक निर्देश दिए। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मंदिर में विभिन्न व्यवस्थाओं, साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था आदि के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति करें। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा किए जाने वाले दान के लिए बड़ी दान पेटियां रखें। विद्युत व्यवस्था बेहतर कराते हुए हाई मास्क लाइट की व्यवस्था कराएं। श्रद्धालुओं के लिए अगरबत्ती जलाने और नारियल तोड़ने की व्यवस्था बाहर करें। बैठक में एसडीएम मऊगंज एपी द्विवेदी, तहसीलदार मऊगंज,नायब तहसीलदार देवतालाब मानसिंह आर्मो शिव मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य शिवपूजन शुक्ला, सुरेंद्र सिंह चंदेल, सुरेंद्र कुसमाकर श्रीमाली, भैया लाल पटेल ,शीतला प्रसाद सोनी, नारायण दास गुप्ता, लाल चंद गुप्ता, शिव मंदिर पुजारी दिनेश भारती आदि समिति के सदस्यगण एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मऊगंज, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग, मुख्य कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं विद्युत वितरण केंद्र देवतालाब के प्रतिनिधि कर्मचारी, पटवारी जवाहर लाल रावत सचीपत पटेल, देवतालाब ग्राम पंचायत सचिव इंद्ररमन सिंह सहित देवतालाब क्षेत्र के समाजसेवी गण व स्थानीय जन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here