देवसर जनपद के नौढ़िया पंचायत की सभी समग्र आईडी गायब,मचा तहलका,कुंडेश्वर टाइम्स प्रदेश संवाददाता अनुराग द्विवेदी की रिपोर्ट

0
175

नगर परिषद सरई पहुंच गई सभी की समग्र आईडी,हितग्राही परेशान

सिंगरौली(kundeshwartimes)- जनपद पंचायत देवसर के ग्राम पंचायत नौढ़िया की सभी समग्र आईडी गायब हो गई है बताते हैं कि नवगठित नगर परिषद सरई में भी एक नौढ़िया पंचायत है उसी पंचायत में सभी समग्र आईडी पहुंच गई है अब नौढीया आबाद एवं एवं नौढीया वीरान के सभी हितग्राहियों की समग्र आईडी नहीं मिल रही है फिलहाल यह बहुत बड़ी लापरवाही मानी जा रही है मामला सामने आने के बाद जनपद कार्यालय में तहलका मचा हुआ है वही जिम्मेदार अधिकारी पत्राचार करने में जरूर लगे हुए हैं लेकिन अभी तक कोई निष्कर्ष सामने नहीं जा रहा है बताया जाता है कि पिछले दिनों मैपिंग कार्य के दौरान गड़बड़ी हुई जिस वजह से पंचायत की समग्र आईडी नव गठित नगर पंचायत सरई में पहुंच गई अब हितग्राही योजनायों के लाभ से वंचित हो रहे हैं फिलहाल जनपद के जिम्मेदारों ने बताया कि भोपाल से गड़बड़ी हुई है

मामले पर एक नजर

इन दिनों सिंगरौली जिले के देवसर जनपद पंचायत स्थित ग्राम पंचायत नौढ़िया की सभी हितग्राहियों की समग्र आईडी गायब हो चुकी है पोर्टल पर समग्र आईडी नहीं मिल रही है वही यह खबर सामने आ रही है कि जनपद पंचायत देवसर से अलग होकर नवगठित नगर परिषद सरई स्थित एक नौढीया पंचायत है मैपिंग के दौरान इस पंचायत में सभी समग्र आईडी स्थानांतरित हो गई अब इस लापरवाही का जिम्मेदार किसे ठहराया जा रहा है यह तो बताना मुश्किल है लेकिन इतना जरूर है कि इसे बहुत बड़ी लापरवाही मानी जा रही है

मचा तहलका

इस तरह की गड़बड़ी सामने आने के बाद जनपद कार्यालय देवसर मैं तहलका मचा हुआ है क्योंकि पूरे ग्राम पंचायत के हितग्राहियों की समस्त समग्र आईडी गायब है इस वजह से पंचायत के सभी हितग्राही जनपद का चक्कर लगा रहे हैं फिलहाल अभी तक सिर्फ पत्राचार का दौर चल रहा है लेकिन बिगड़ चुके व्यवस्था में सुधार अभी तक नहीं हो पाया है

तो कौन लेगा जिम्मेदारी

जिस तरह से पूरे पंचायत की समस्त समग्र आईडी गायब हो गई और हितग्राही लाभ से वंचित हो रहे हैं ऐसे में निश्चित रूप से बड़ी लापरवाही मानी जा रही है, अब देखना यह होगा कि इस लापरवाही का जिम्मेदारी कौन लेगा फिलहाल अभी तक तो जनपद के जिम्मेदारों का कहना है कि भोपाल से गड़बड़ी हुई है जनपद कार्यालय देवसर के सीईओ ने इस संबंध में कलेक्टर सिंगरौली को पत्र लिखा है लेकिन बताया जाता है कि अभी तक उस पत्र का कोई असर नहीं हुआ है

इनका कहना है

कुछ लापरवाही की वजह से गड़बड़ी हो गई है,अति शीघ्र सुधार करने की कोशिश की जा रही है

गजेंद्र सिंह नागेश
सीईओ जिला पंचायत सिंगरौली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here