देव श्री 1008 कल्लाजी के जन्म उत्सव की भव्य तैयारी प्रारंभ

0
809

*देव श्री 1008 कल्लाजी के जन्म उत्सव की भव्य तैयारी प्रारंभ*

मनीष वाघेला

महान हिंदुस्तान कि आन बान और शान में राजस्थान की राजपूताना शक्ति का गौरवशाली इतिहास सदैव प्रथम स्मरणीय है,इस वीर प्रसूता मात्रभूमि की कोख़ से वीरो एवं वीरांगनाओ ने जन्म लिया,श्रावण के पावन मास में माता शवेत कंवर की भक्ति से खुश होकर भगवान शंकर ने पुतले में प्राण फूंक कंवर कल्लाजी की उत्पत्ति करी, पिता अचलसिंह जी राठौर, काकश्री जयमल मेड़तिया सरकार,मामाश्री गात्तौड़ीया चौहान,बुआ जी भक्त मिरावती (मीरा बाई) ने मेवाड़ में इनका लालन पोसान किया, श्रावण में माता शवेत कंवर की शिवभक्ति से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उन्हें दर्शन दिए, पुतले में प्राण फूंक कर नव शिशु बालक वरदान में दिया, जिनका नाम कंवर केसर प्रतापसिंह राठौर रखा, श्रवण शुक्ल अष्टमी को इनका जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया जाता है,16 अगस्त को श्री श्री 1008 कल्लाजी राठौर के जन्मोत्सव की भव्य तयारी की जा रही है।12:15 (अभिजीत मुहूर्त) शिवलिंग अभिषेक 1 बजे महाआरती पश्चात गादी दर्शन तत्पश्चात महाप्रसादी 16अगस्त को अरण्यपथ न्यूज़,पब्लिक वाइस न्यूज़,राज़ न्यूज़,कुंडेश्वर टाइम न्यूज़ आदि पर लाइव प्रसारण किया जाएगा।सभी भक्तों से अनुरोध है कि कल्लेश्वर महादेव मंदिर,तलावली रोड़, थांदला 12 बजे पहुंचकर जन्म उत्सव का लाभ लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here