दिल्ली (कुंडेश्वर टाइम्स)- देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 15,940 नये मामले सामने आये हैं जबकि इसी दौरान 20 मरीजों की और मौत हुई है.
कोरोना के नए मामलों में आई तेजी के साथ ही देश में एक्टिव केस की संख्या भी बढ़कर 90 हजार के पार चली गयी है. देश में अब एक्टिव केस 91,779 हो गये हैं. वहीं संक्रमण दर 4.39% पर पहुंच गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का आंकड़ा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में एक दिन में कोविड-19 के 15,940 नए मामले सामने आने से देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,33,78,234 पर पहुंची. वहीं, संक्रमण से 20 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,24,974 हुआ. देश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या 88,284 से बढ़कर 91,779 हो गई है.
बिहार के 23 जिलों में मिले कोरोना के 152 नये मरीज
बिहार में पिछले 24 घंटों 152 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. ये नये संक्रमित राज्य के 23 जिलों में पाये गये हैं. सर्वाधिक 85 नये कोरोना पटना जिले में मिले हैं. इसके अलावा भागलपुर जिले में 10, मुजफ्फरपुर में आठ, बांका में छह, कटिहार में पांच, सहरसा, समस्तीपुर व सीतामढ़ी में चार-चार, गया व सुपौल में तीन-तीन, नालंदा, अरवल, खगड़िया, किशनगंज, सारण व बेगूसराय में दो-दो और अररिया, जहानाबाद, मधेपुरा, मुंगेर, रोहतास, शेखपुरा व सीवान में एक-एक नये संक्रमित पाये गये.
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 82 नये मामले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 82 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में शुक्रवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,53,552 हो गई है. राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि आज छह व्यक्तियों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है, वहीं 65 लोगों ने घर में आइसोलेशन की अवधि पूरी की. राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है.
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 4,205 नए मामले
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 4,205 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 79,54,445 हो गई जबकि तीन और मरीजों की महामारी से मौत के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,47,896 हो गई. राज्य में बृहस्पतिवार को संक्रमण के 5,218 मामले दर्ज किए थे जबकि एक मरीज की मौत हुई थी.
कोविड-19: दिल्ली में 1447 नये मामले, एक की मौत
दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमण के 1447 नये मामले मिले, जबकि कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत हो गई. दिल्ली में संक्रमण दर (पॉजिटिविटी रेट) गिरकर 5.98 प्रतिशत रह गई है. संक्रमण के सभी नये मामलों का पता एक दिन पहले की गई 24,203 लोगों की जांच के बाद लगा. दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 19,28,841 हो गई है. दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,934 नये मामले दर्ज किये गये थे और इससे किसी की मौत नहीं हुई थी, लेकिन तब संक्रमण दर 8.10 प्रतिशत थी.
जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 54 नए मामले
जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 54 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,54,677 हो गई. अधिकारियों ने कहा कि जम्मू में 35 और कश्मीर में 19 मामले सामने आए. बीते 24 घंटे में मौत का कोई मामला सामने नहीं आया और मृतकों की संख्या अब भी 4,755 है.
ओडिशा में कोविड-19 के 61 नए मामले
ओडिशा में शुक्रवार को कोविड-19 के 61 नये मरीज मिलने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,89,129 हो गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे में किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 9,126 पर ही स्थिर है.