भोपाल। बीते दिन मध्य प्रदेश में मानसून (MP Monsoon Update) प्रवेश कर गया है। बैतूल में पहली बारिश से बीते 24 घंटे में 15 मिमी पानी बरस गया। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मध्यप्रदेश में मानसून (Monsoon) सेट हो गया है। यह अब साउथ ईस्ट के बैतूल और सिवनी को छूते हुए छत्तीसगढ़ और बिहार से आगे बढ़ रहा है। आपको बता दें कि मौसम विभाग ( mp weather ) का पूर्वानुमान था कि मानसून 15 या 16 जून को मध्य प्रदेश में दाखिल होगा, जो कि हो चुका है। मानसून की दस्तक के साथ ही आज कई जिलों में भारी बारिश ( heavy rahin ) के भी आसार हैं।
कहां कितनी हुई वर्षा
मानसून अपने प्रवेश के साथ मध्य प्रदेश के कुछ ज़िलों पर मेहरबान हुआ. खजुराहो में 17.6 मिमी, नौगांव 01 मिमी, ग्वालियर 1.2 मिमी, सतना 9 मिमी, रीवा 26 मिमी, सीधी 02 मिमी और रतलाम में 10 मिमी बारिश दर्ज की गयी।
कई जिलो मे भारी बारिश का अर्लट
मानसून के मध्य प्रदेश में पहुंचने के साथ ही कई जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। अनूपपुर, डिंडोरी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, बैतूल, हरदा, खंडवा, खरगोन, अलीराजपुर, बड़वानी, झाबुआ और धार जिला में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. शहडोल, होशंगाबाद और इंदौर संभाग के जिले में गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, तो वही रीवा, सागर, उज्जैन और भोपाल संभाग के कुछ जिलों में बौछारें पड़ने की संभावना है।
मौसम विभाग का कहना है
मौसम विभाग का कहना है कि वर्तमान में चार सिस्टम सक्रिय हैं। पूर्वी मध्यप्रदेश और उसके आसपास हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है। पूर्वी-पश्चिमी हवाओं का सम्मिलन उत्तरी अक्षांश पर मध्य भारत में 3.1 एवं 4.5 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है। इसी तरह एक द्रोणिका उत्तर पश्चिमी राजस्थान से ओडिशा तट तक जा रही है। पूर्वी राजस्थान और उसके आसपास भी एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है।शुक्ला ने बताया कि अगले दो-तीन दिन में इंदौर संभाग के जिलों में अच्छी बरसात होने की संभावना है।