रायपुर कर्चुलियान (रीवा) – खरीदी केंद्र दुआरी में 15 वे दिन किसानों का धरना जारी रहा बता दें कि पिछले माह सरकार के द्वारा खरीदी केंद्रों में धान की खरीदी की गई किंतु दुआरी केंद्र में खरीदी कर्मचारियों की लापरवाही के कारण विलंब हुई और पोर्टल बंद हो गया जिसके कारण किसानों की धान बिक्री नहीं हो सकी जिसको लेकर किसान धरने में बैठ गए हैं धरने में बैठे सतीष पटेल का कहना है कि यह धरना तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जाती है आज धरने का नेतृत्व सतीश पटेल के द्वारा किया गया इस अवसर पर दिनेश पटेल राम शिरोमणि मुडहा राजेंद्र केवट मोहनलाल बृजभान कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।
धान खरीदी को लेकर रीवा के दुआरी मे लगातार 15 दिनो से किसानों का धरना जारी, प्रशासन की खामोशी से किसानों मे आक्रोश
रिर्पोट-अनिल पटेल, सम्भागीय ब्यूरो रीवा