धूमधाम से मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर्व जगह जगह लगा लंगर अजयगढ़ से कुंडेश्वर टाईम्स ब्यूरो जयराम पाठक की रिपोर्ट

0
326

अजयगढ़ (कुंडेश्वर टाइम्स) हजरत मोहम्मद सल्लललाहो अलैहि वसल्लम की योमे पैदाइस की खुशियां मानने को जश्ने ईद मिलादुन्नबी कहते है जो पूरी दुनिया मे मनाया जाता है आज 9 अक्टूबर को अजयगढ़ में भी बड़ी ही धूमधाम से शानो शौकत से ईद मिलादुन्नबी पर्व मनाया गया । ईद मिलादुन्नबी का जुलूस जामा मस्जिद से आगाज हुआ जो बस स्टैंड से जय स्तम्भ पुराना बस स्टैंड पुरानी तहसील खोय मोहल्ला खारा कुआ पावर हाउस से पुराना बस स्टैंड होते हुए बड़ी दरगाह हजरत रमजान शाह बाबा की मजार में पूरा हुआ । उक्त जुलूस में काबा व गुम्बदे खिजरा का अक्स देखने लायक था जो लाइटिंग से सजाया गया था जुसुल के दौरान जगह जगह मुस्लिम समुदाय के लोगो द्वारा लंगर का एहतिमाम कर तकसीम किया गया । इस मोके पर नगर के चौराहों व गलियों में भारी सजावट देखने को मिली । उक्त जुलूस का समापन बड़ी दरगाह में नात फातेहा ओर लंगर तकसीम उपरांत हुआ । पैगम्बर मुहम्मद सल्लललाहो अलैहि वसल्लम के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की । हजरत पैगम्बर मोहम्मद सल्लललाहो अलैहि वसल्लम पूरी दुनिया के लिए रहमत बनकर आए। उन्होंने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर अपनी जिंदगी गुजारने की नसीहत दी । मुफ़्ती तालिब रजा साहब व जामा मस्जिद के इमाम हारून रजा साहब ने सभी लोगो से आपस में मिलकर रहने की भी शिक्षा देते हुए आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने की जरूरत बतलाई एवं पैगम्बर मोहम्मद सल्लललाहो अलैहि वसल्लम के बताए मार्ग पर चल कर जिंदगी गुजारने की अपील की जिससे दोनों जहां में कामयावी मिल सके


इस दौरान जामा मस्जिद नूरी मस्जिद कब्रिस्तान मस्जिद के इमाम सहित मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे
जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रही । प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा की गई व्यवस्थाओं को लेकर मुस्लिम समाज के सदर मोहम्मद नसीर ने अधिकारियों का आभार व्यक्त किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here