सीधी (कुंडेश्वर टाइम्स) फर्जी पट्टेदार को खड़ा कर युवक ने अपने ही हिस्सेदार की जमीन बेच दी, जिसकी खबर लगने पर ठगे गए युवक ने पुलिस एवं कलेक्टर को आवेदन देकर जांच एवं कार्रवाई की मांग की है। जिला मुख्यालय के समीपी ग्राम पडरा निवासी सुशील कुमार मिश्रा पिता राम विशाल ने बताया कि उसकी माता रामकली मिश्रा के नाम पर पडरा में भूमि खसरा क्रमांक 253 रकबा 0.9380 हेक्टर जिसमें वह एक तिहाई का हिस्सेदार है उसे पारिवारिक सदस्य पंकज मिश्रा पिता प्रदीप कुमार मिश्रा ने मयंक बत्रा पिता सुरेश निवासी सर्राफा बाजार सीधी और अमित धर द्विवेदी के साथ मिलकर रामकली के स्थान पर किसी अन्य महिला को खड़ा करके अपने पक्ष में पावर ऑफ अटॉर्नी हासिल करके आशीष कुमार मिश्रा पिता मोतीलाल निवासी पडरा और रिंकू विश्वकर्मा पिता आनंदे विश्वकर्मा निवासी सहिजनहा से उसकी पहचान रामकली मिश्रा के रूप में कराकर जमीन की बिक्री कर दी है। फर्जी तरीके से बिक्री की गई जमीन की रजिस्ट्रीकरण संख्या एमपी 418412023 ए 42399673 दिनांक 25 सितंबर 2023 है । इसका पता लगाने पर सुशील कुमार ने कोतवाली थाने में आवेदन देकर जांच एवं कार्रवाई की मांग की है। रजिस्ट्री को लेकर रजिस्ट्रार कार्यालय भी संदेह के घेरे में है।