नईगढ़ी (कुंडेश्वर टाइम्स)- जनपद पंचायत नईगढ़ी में पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी शैलेश पांडे द्वारा जनपद अध्यक्ष नईगढ़ी श्रीमती ममता कुंजबिहारी तिवारी के प्रस्तावों को दरकिनार करते हुए स्थानीय समितियों के गठन में अपनी मनमानी की गई उक्त आशय की जानकारी देते हुए अगस्त क्रांति मंच के संयोजक कुंज बिहारी तिवारी ने बताया कि स्थानी समिति के गठन हेतु जिला कलेक्टर द्वारा एसडीएम मऊगंज को नियुक्त किया गया था बावजूद इसके जनपद सीओ नईगढ़ी समितियों के गठन में अपनी मनमानी करते हुए अध्यक्ष द्वारा लाए गए प्रस्ताव को ठुकरा दिया गया और अपने मनमर्जी के मुताबिक स्थानीय समितियों का गठन किया गया जबकि पीठासीन अधिकारी द्वारा भी इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की गई सीओ द्वारा चुनाव में दखल करते हुए विपक्ष के हर सदस्य को समिति में नांदुर बाया गया जब अध्यक्ष ने पांच समिति का संकल्प पारित किया था तो फिर आखिर जनपद सीओ ने कैसे साफ करने की बात पर जोर दिया एवं हर समिति में विपक्ष के लोगों का नाम रख दिया गया अगस्त क्रांति मंच के संयोजक कुंजबिहारी तिवारी ने कहा कि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ऐसे भ्रष्ट व मनमर्जी से कार्य करने वाले सीओ को अगर तत्काल निलंबित नहीं करते हैं तो उनके द्वारा अनिश्चितकालीन आमरण अनशन किया जाएगा अगस्त क्रांति मंच के संयोजक श्री तिवारी ने कहा कि यह प्रजातंत्र की सरेआम हत्या है यह प्रजातंत्र पर प्रशासन तंत्र द्वारा जबरदस्ती अपना अधिकार जमाया जा रहा है जबकि जनता के द्वारा चुने गए प्रतिनिधि का औचित्य आखिर क्या होता है किस लिए जनता ने उन्हें जनपद अध्यक्ष चुना है जब सीओ उनके किसी प्रस्ताव को मानने को तैयार नहीं तो क्षेत्र का विकास किस तरीके से हो सकेगा यह विचार करने वाली बात है यदि ऐसे मनमानी और मनमर्जी तौर पर कार्य करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ तत्काल वरिष्ठ अधिकारी जांच करके ठोस कार्यवाही नहीं करते तो उनके द्वारा आमरण अनशन किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की होगी अब देखना यह है कि इस मामले में जिले के कलेक्टर व अन्य जिम्मेदार अधिकारी क्या रवैया अपनाते हैं क्या जनपद पंचायत नईगढ़ी के अध्यक्ष को न्याय मिल पाएगा या फिर प्रजातंत्र फिर एक बार प्रशासन तंत्र का डंडा मजबूत होगा।